Bigg Boss 15: पति ने किया Rakhi Sawant को पहली बार सबके सामने KISS, शरमाकर लाल हुई ड्रामा क्वीन

Published : Dec 11, 2021, 09:03 AM ISTUpdated : Dec 11, 2021, 09:07 AM IST
Bigg Boss 15: पति ने किया Rakhi Sawant को पहली बार सबके सामने KISS, शरमाकर लाल हुई ड्रामा क्वीन

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 में जो हो जाए वो कम है। इन सबके बीच शुक्रवार के एपिसोड में रितेश ने कैमरे के सामने राखी को लिप लॉक किस किया। राखी इसके बाद हैरान रह जाती हैं और शरमाती नजर आई। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जो हो जाए वो कम है। शो में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने कौ मिलते है, वहीं इनके बीच प्यार-मोहब्बत भी देखने को मिलती है। आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत  (Rakhi Sawant) ने शो में धमाकेदार एंट्री मारी थी। फिर उनके पति रितेश के आने से बिग बॉस के घर का माहौल एकदम बदल गया। इतना ही दर्शक भी राखी के पति को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रितेश के घर में आने से घरवाले भी काफी एक्साइटेड नजर आए। शो में राखी के कथित पति रितेश के साथ उनका रूठना-मनाना और प्यार जारी है। दोनों को लेकर खूब गॉसिप भी हो रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि रितेश, राखी के असली पति नहीं हैं। वो महज शो के लिए आए हैं। इन सबके बीच शुक्रवार के एपिसोड में रितेश ने कैमरे के सामने राखी को लिप लॉक किस किया। राखी इसके बाद हैरान रह जाती हैं और शरमाती नजर आई। 


राखी सावंत ने मचाया घर में हंगामा
एपिसोड में देखने मिला कि राखी सावंत झाड़ू लेकर सभी को उठाती है। वो कहती है- मैं इतना चिल्ला रही हूं कोई सुन नहीं रहा है। घरवाले कहते हैं कि आज का जो एपिसोड आएगा वो पूरा आधा घंटा राखी पर ही होगा। रितेश भी वहां पर बैठे होते हैं और फिर राखी के पास जाते हैं, तभी सभी घरवाले चियर करते हैं, किस, किस किस। फिर राखी और रितेश देर तक एक दूसरे की आंखों में देखते हैं और फिर किस करते हैं। राखी जब शरमाने लगती हैं तब करण कुंद्रा उनसे कहते हैं- ये शरमा रही है, पूरा हिंदुस्तान नहीं करा पाया इसको ब्लश। आपको बता दें कि राखी की शादी को लेकर शुरू से ही विवाद चल रहा है। कईयो का कहना है कि राखी ने शादी नहीं है बल्कि ये सब एक तरह का ड्रामा है। 


- वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रितेश की पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में को देखकर दावा किया जा रहा है कि रितेश पहले से शादीशुदा हैं और उनका अपना परिवार है। एक फोटो में रितेश शादी के मंडप में बैठे हुए हैं जबकि एक अन्य में वो एक महिला और बच्चे क साथ हैं। बताया जा रहा है कि यह उनकी असली पत्नी हैं।


- इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि अब शो को सलमान खान की जगह शहनाज गिल होस्ट करने वाली है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने शहनाज को अप्रोच किया था। मेकर्स उनको वाइल्ड कार्ड बनाना चाहते थे। शजनाज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में वे धमाल मचाने वाली हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो इस हफ्ते सलमान शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। वे इस समय दबंग टूर में बिजी हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
Akshay Kumar की बाह पकड़ मुस्कराती नजर आई Sara Ali Khan, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Band Baaja Baaraat @ 11: सिर्फ इतनी फिल्मों में काम करने वाले Ranveer Singh है करोड़ों के मालिक

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

Sanjay Dutt के लिए जिस पत्नी ने छोड़ा सबकुछ, उसके आखिरी वक्त में पति लड़ा रहा था किसी और से इश्क

Rati Agnihotri Birthday: बेटे के लिए 30 साल तक पति के जुल्म सहती रही Amitabh Bachchan की ये हीरोइन

पहले इस हीरोइन को धोखे में रख Shatrughan Sinha ने की किसी और से की शादी, फिर पत्नी से भी किया दगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप