Bigg Boss 15:Tejasswi Prakash ने किचन में की ऐसी घिनौनी हरकत, जिसे देख हैरान रह गए लोग

Published : Dec 29, 2021, 09:08 PM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 09:15 PM IST
Bigg Boss 15:Tejasswi Prakash ने किचन में की ऐसी घिनौनी हरकत, जिसे देख हैरान रह गए लोग

सार

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 (Bigg Boss) के इस सीजन के खुद को सबसे ज्यादा फेयर मानती हैं। उनका कहना है कि वो गेम के लिए झूठ नहीं बोलती हैं और अपने दम पर शो जीतने की क्षमता है। करण कुंद्रा को दिल दे बैठने वाली अदाकारा ने किचन में कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो वायरल हो रही हैं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का असली कैरेक्टर देखने को मिलता है। घर में लंबे वक्त तक रहने की वजह से वो दिखावे की छवि से निकलकर असली चरित्र में नजर आते हैं। यूं तो घर में कई सदस्य हैं जिनकी असलियत लोगों के सामने आ रही है। लेकिन अभी तेजस्वी प्रकाश  (Tejasswi Prakash) वायरल हो रही हैं। अदाकारा को घर में हमेशा यह कहते सुना गया है कि वो फेयर हैं और कभी झूठ नहीं बोलती हैं। खुद को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बताने वाली तेजस्वी लोगों को यह बताना भूल गई कि वो स्वच्छता का ध्यान नहीं रखती हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) ने शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश  बाउल में चम्मच से खाना खा रही होती हैं। तभी करण कुंद्रा आते हैं और उन्हें किस करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि घिनौनी हरकत कैसे हो गई, तो बता दें कि कहानी यहीं नहीं खत्म होती है। तेजस्वी करण से पूछती हैं कि तुम भी खाओंगे। लेकिन एक्टर मना करते हुए वहां से चला जाता है। 

सिंबा ने तेजस्वी को फटकारा

इसके बाद तेजस्वी एक दो चम्मच खाती हैं और जूठा खाना फिर से उसी बर्तन में डालती नजर आती हैं जिसमें वो बना था। तो हुई ने ये घिनौना काम। क्या आप अगर ये देख ले तो उस खाने को खाएंगे। सिम्बा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आधा खाना खाके जूठा खाना फिर से कढ़ाई में रख देना जहां बाकि घरवालों का खाना रखा है, तेजस्वी आपसे यह उम्मीद नहीं थी।'

तेजस्वी के फैंस को लगा झटका

यह वीडियो लाइव फीड से लिया गया है। इस अनकट वीडियो पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें तेजस्वी की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। बता दें कि शो में राखी सावंत कई बार तेजस्वी प्रकाश को इस तरह की हरकत के लिए फटकारती नजर आई हैं। यहां तक की वो किचन की ड्यूटी ठीक से नहीं करने पर भी घरवालों के निशाने पर रही हैं। 

और पढ़ें:

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

एक ही दिन आता है RAJESH KHANNA और उनकी बेटी TWINKLE का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Shah Rukh Khan वर्क के साथ करेंगे साल 2021 को अलविदा, 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: धर्मेंद्र की याद में रो पड़े सलमान खान, बताई ये खूबियां