Bigg Boss 15: तेजस्वी के साथ करण, निशांत और उमर बने घर के पहले VIP, Shamita Shetty दिखीं प्लान बनाते

Published : Nov 10, 2021, 11:53 PM ISTUpdated : Nov 11, 2021, 12:02 AM IST
Bigg Boss 15: तेजस्वी के साथ करण, निशांत और उमर बने घर के पहले VIP, Shamita Shetty दिखीं प्लान बनाते

सार

बिग बॉस 15 में उमर रियाज, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं। उन्हें वीआईपी जोन में एंट्री मिल गई है। वहीं शमिता शेट्टी  (Shamita Shetty) बाकी घरवालों के साथ प्लानिंग करती दिखाई दी। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीआईपी जोन (VIP Zone) में चार  कंटेस्टेंट पहुंच गए हैं। घर के कैप्टन उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ  करण कुंद्रा (Karan Kundra), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash)वीआईपी बन गए हैं। ये चारों नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं। इतना ही नहीं इन्हें शानदार कमरे मिले हैं। इसके साथ खाने-पीने का सामान मिला है। चारों वीआईपी जोन में पहुंचने के बाद बेहद खुश नजर आए। वहीं शमिता शेट्टी  (Shamita Shetty) बाकी घरवालों के साथ प्लानिंग करती दिखाई दी। बिग बॉस शो में दिखाया गया कि घर के कैप्टन उमर रियाज (Umar Riaz) को ये जिम्मेदारी दी कि वाआईपी जोन में वह अपने साथ किसको लेकर जाएंगे। ये भी बताया कि जो भी सदस्य वीआईपी जोन में जाएंगे, वो फिनाले की ट्रॉफी के दावेदार होंगे। जिससके बाद उमर रियाज ने अपना फैसला दे दिया और बताया कि वह अपने साथ करण कुंद्रा  निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन में लेकर जाएंगे।

बिग बॉस ने चारों घरवालों को दी बधाई

बिग बॉस वीआईपी जोन में पहुंचने वाले चारों घरवालों को बधाई देते हैं। इसके साथ ही वो बताते हैं कि चारों सदस्य ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार हो गए हैं। वो नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वीआईपी जोन में पहुंचने वाले चारों कंटेस्टेंट  को अलग सुविधा मिलेगी। बाकि घरवाले इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। जब चारों वीआईपी जोन पहुंचते हैं तो मिलने वाली सुविधा देखकर खुशी से उछल पड़ते हैं।

तेजस्वी और करण के बीच चल रहा रोमांस

वीआईपी जोन पहुंचते ही चारों घरवाले किसे नॉमिनेट करना है उसे लेकर प्लानिंग करने लगते हैं। इसके साथ ही किसी अपनी तरफ लाना इसे लेकर भी योजना बनाते नजर आते हैं।इसके साथ ही तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच प्यार वाले पल भी दिखाई दिए। दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक बातें करते नजर आए। 

और पढ़ें:

Ankita Lokhande बनने वाली हैं दुल्हन, 'Bride to Be' का मिला तोहफा, फैंस देने लगे बधाई

Kangana Ranaut देसी अवतार में आई नजर, साड़ी और ब्लैक गॉगल्स में ढाह रही थीं कहर

Kangana Ranaut ने दिखाई Veer Sawarkar की काल कोठरी, लिखा- अंदर बैठकर मैं पूरी तरह से हिल गई

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें