Bigg Boss 15: Munmun Dutta समेत ये 4 सेलेब्स लेने वाले हैं एंट्री, घरवालों के लिए पैदा करेंगे नई-नई मुसीबतें

Published : Jan 02, 2022, 12:56 AM IST
Bigg Boss 15: Munmun Dutta समेत ये 4 सेलेब्स लेने वाले हैं एंट्री, घरवालों के लिए पैदा करेंगे नई-नई मुसीबतें

सार

बिग बॉस 15 के मेकर्स शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी में है। मेकर्स घरवालों के लिए खेल को और ज्यादा मुश्किल बनाना चाहते हैं और इसी वजह से अब घर में चार चैलेंजर्स की एंट्री होने वाली है। इस बात की जानकारी सलमान खान ने वीकेंड का वार में दिया है।

मुंबई. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे गेम में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने कंटेस्टेंस की मुश्किल बढ़ाने के लिए टीवी जगत से जुड़े चार हस्तियों को शो में एंट्री देने का फैसला किया। ये चारों सेलेब्स बतौर चैलेंजर शो में आएंगे। ये चारों अलग-अलग टास्क देकर कंटेस्टेंट को चुनौती देंगे। इसका खुलासा सलमान खान (Salman khan) वीकेंड के वार में किया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों (पुराने कंटेस्टेंस) को शौक टास्क रद्द कराने का। लेकिन अब ये गेम में लू फॉल्स निकालें। 

घर के अंदर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मुनमुन दत्ता (munmun dutta), एक्ट्रेस आकाक्षां पुरी (Akanksha Puri), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और विशाल सिंह (Vishal Singh) जाएंगे। वो चारों घरवालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें घर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जाएगा। वे टास्क करेंगे जिसे घरवालों को दोहराना होगा। 

टीआरपी उठाने के लिए बनाया गया नया प्लान

बता दें कि नए नए प्लान करने के बावजूद बिग बॉस 15 को सफलता नहीं मिली। इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। चारों सेलेब्स को घर के अंदर एंट्री कराकर इसे और मनोरंजन बनाने की एक कोशिश की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इससे थोड़ी टीआरपी में बढ़ोतरी हो सकती है।

ये सेलेब्स लेंगे बिग बॉस में एंट्री

आकांक्षा पुरी मॉडल और फिल्म स्टार हैं। वो पारस छाबड़ा के रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। जब पारस छाबड़ा घर में थे तो इनके नाम के चर्चे हुए थे। सुरभि चंद्रा टीवी की फेसम एक्ट्रेस हैं। वो 'बिग बॉस' के मंच पर बतौर गेस्ट आ चुकी हैं। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता पहली बार 'बिग बॉस' के अंदर दाखिल होंगी। विशाल सिंह टीवी शो ‘साथिया’ में जिगर मोदी के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दिए हैं।

और पढ़ें:

नए साल के जश्न में रोमांटिक हुई SONAM KAPOOR, पति को किया LIP KISS, पापा अनिल कपूर ने दिया ये रिएक्शन

नए साल का जश्न मनाने के बाद शूटिंग पर निकले VICKY KAUSHAL, एयरपोर्ट पर KISS करते हुए कैटरीना कैफ ने किया विदा

कोरोना की वजह से 'जर्सी' के बाद अब RRR की रिलीज डेट टली, राजामौली की फिल्म को हुआ करोड़ों का नुकसान

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस