पति को दे चुकी तलाक लेकिन Bigg Boss में जब अकेले पड़े तो सपोर्ट में उतरी Ex-वाइफ, कही ये बात

Published : Aug 19, 2021, 02:49 PM IST
पति को दे चुकी तलाक लेकिन Bigg Boss में जब अकेले पड़े तो सपोर्ट में उतरी Ex-वाइफ, कही ये बात

सार

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को शुरु हुए करीब दो हफ्ते होने वाले हैं। फर्स्ट वीकेंड का वार में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। शो के दौरान उन्होंने राकेश बापट (Raquesh Bapat) को बिना रीढ़ की हड्डी वाला शख्स कह दिया था। अब राकेश की एक्स वाइफ रिद्धी डोगरा एक्टर के सपोर्ट में उतर आई हैं।

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को शुरु हुए करीब दो हफ्ते होने वाले हैं। फर्स्ट वीकेंड का वार में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। शो के दौरान उन्होंने राकेश बापट (Raquesh Bapat) को बिना रीढ़ की हड्डी वाला शख्स कह दिया था। इसके बाद घरवालों ने भी राकेश बापट का साथ नहीं दिया और वो अकेले पड़ते नजर आ रहे थे। हालांकि, इसी बीच उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) राकेश के सपोर्ट में उतर आई हैं। 

 

दरअसल, राकेश बापट के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते हैं- मैं फौजी का बेटा हूं, लड़ूंगा तो सही चीज के लिए लड़ूंगा वरना नहीं लड़ूंगा। उनके इस वीडियो पर एक्स वाइफ रिद्धी डोगरा ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छाई और मानवता के आधार पर ही एक विजेता चुना जाता है। दुर्भाग्य से इस दुनिया में ऊँची-ऊँची बातें करना, टेढे़-मेढ़े और गलत शब्द बोलना मनोरंजन समझा जाता है। लेकिन हममें से कुछ लोग मानवता के पक्ष में हैं और यही चीज मायने रखती है। 

बता दें कि इससे पहले राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान प्रतीक ने उन्हें ‘स्पाइनलैस’ यानी बिना रीढ़ की हड्डी कहकर चिढ़ाया था। इससे राकेश बापट बेहद दुखी हो जाते हैं, क्योंकि इससे पहले करण जौहर ने भी उन्हें यही कहा था और उनके बाद हर कोई उन्हें बिना रीढ़ की हड्डी वाला शख्स कहकर चिढ़ाता है। 

कौन हैं राकेश बापट : 
42 साल के राकेश बापट ने तुम बिन, दिल विल प्यार व्यार, कौन है जो सपनों में आया, नाम गुम जाएगा, हीरोइन, गिप्पी और सविता दामोदर परांजपे जैसी फिल्मों में काम किया है। राकेश ने 2011 में रिद्धी डोगरा से शादी की थी। दोनों पहली बार 2010 में टीवी शो 'मर्यादा- लेकिन कब तक' के सेट पर मिले थे। हालांकि 8 साल बाद 2019 में इनका तलाक हो गया था। राकेश और रिद्धि ने 2019 में एक दूसरे से अलग होने की पुष्टि करते हुए, एक स्टेटमेंट में कहा था, "हां, हम अलग रह रहे हैं। यह डिसीजन एक-दूसरे और हमारी फैमिली के लिए आपसी सम्मान और देखभाल के साथ लिया गया है। हम दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हम अब कपल नहीं हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की