
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग बॉस 14' और अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 43वें हफ्ते भी TRP में दूर-दूर तक नहीं हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काऊसिल) ने अपनी रेटिंग जारी की है। बिग बॉस को शुरू हुए 4 हफ्ते, जबकि केबीसी शुरू हुए करीब 5 हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन दोनों ही शो एक बार भी टॉप-5 में जगह नहीं बना पाए हैं। बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा था। यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड को भी दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था। हालांकि, दूसरे हफ्ते में गेम ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी लेकिन बावजूद इसके शो को टॉप-5 में जगह नहीं मिल पाई है। टॉप-5 में इन्हें मिली जगह...
अनुपमा :
इस साल के 43वें हफ्ते की टीआरपी में इस बार भी राजन शाही के शो अनुपमा ने बाजी मारी है। इस बार भी ये शो पहले पायदान पर है। लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुपमा का पिता पीठ पीछे उसे धोखा दे रहा है। बता दें कि इस शो में मिथुन की बहू मदालसा ने भी काम किया है। इस शो को 8706 इंप्रेशन मिले हैं।
कुंडली भाग्य :
दो हफ्ते से लगातर इस लिस्ट में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है। हालांकि धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य स्टारर 'कुंडली भाग्य' इस बार भी नंबर 2 पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। पिछले हफ्ते से नए शो 'अनुपमा' से इसे शो को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस शो को 7653 इम्प्रेशन मिले हैं।
कुमकुम भाग्य :
पिछले हफ्ते आई टीआरपी लिस्ट में 'साथ निभाना साथिया 2' तीसरे नंबर पर था लेकिन इस बार 'कुमकुम भाग्य' ने बाजी मारकर तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। इस शो को ऑडियंस लगातार पसंद कर रही है। इस शो को 6002 इम्प्रेशन मिले हैं।
गुम है किसी के प्यार में :
स्टार प्लस पर हाल ही में शुरू हुआ शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी चार्ट में धमाकेदार इंट्री मारी है। यह शो पिछले हफ्ते चौथे पायदान पर था। शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आएशा सिंह लीड रोल में हैं। एक पुलिसवाले की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के उतार-चढ़ाव लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस शो को 5210 इम्प्रेशन मिले हैं।
छोटी सरदारनी :
पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट से गायब 'छोटी सरदारनी' ने टीआरपी लिस्ट में वापसी की है। ये शो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस सीरियल के हर एक ट्विस्ट को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं। शो में निमृत कौर अहलूवालिया, हितेश भारद्वाज, अवनेश रेखा और केविना टाक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शो को 5165 इम्प्रेशन मिले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।