Bigg Boss Weekend Ka Vaar : रश्मिका मंदाना ने की सलमान खान के साथ मस्ती, देखें किसका हुआ एलीमेनेशन !

big boss घर में गुडबाय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने एंट्री की, इसके बाद तो पूरा माहौल पुष्पा की श्रीवल्ली के नाम हो गया। कंटस्टेंट ने झुकेगा नहीं साला डायलॉग को परफॉर्म किया, वहीं सामी-सामी गाने पर सभी ने कंबाइन डांस किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss Weekend Ka Vaar  :  बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 16' का  आज वीकेंड का वार है।  बिग बास हाउस में वैसे तो हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। सातवें दिन बहुत स्पेशल रहा, इसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट के साथ मस्ती की, इसके बाद घर में गुडबाय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने एंट्री की, इसके बाद तो पूरा माहौल पुष्पा की श्रीवल्ली के नाम हो गया। कंटस्टेंट ने झुकेगा नहीं साला डायलॉग को परफॉर्म किया, वहीं सामी-सामी गाने पर सभी ने कंबाइन डांस किया । रश्मिका और नीना गुप्ता ने बीते दिन हुई रिलीज़ फिल्म गुडबाय को थिएटर में जाकर देखने की अपील की। 

रश्मिका मंदाना ने सलमान के साथ काम करने की जताई ख्वाहिश
गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना ने बिग बॉस 16 में एंट्री लेते ही धमाका कर दिया । सलमान खान ने एक्ट्रेस के साथ उनके फेमस सांग सामी- सामी पर डांस मूव्स दिखाए, वहीं रश्मिका के एक डायलॉग को तेलगु में रिपीट भी किया, इस दौरान मंदाना ने अपने चहेते स्टार के साथ एक फिल्म करने की ख्वाहिश भी जता दी ।   

Latest Videos

एलिमिनेशन राउंड पर अपडेट
big boss हाउस में शनिवार को 5 मेंबर नॉमिनेटेड थे, वहीं शो के होस्ट सलमान खान को आज घर से बाहर होने वाले  कंटस्टेंट का ऐलान करना था, बॉडीगार्ड स्टार ने एमसी स्टैन का नाम लिया जिसे सुनकर सभी चौंक गए, हालांकि जल्द सलमान ने इसका खुलासा कर दिया कि इस हफ्ते कोई भी प्रतियोगी घर से बेघर नहीं होगा।

चावल को शुरू हुआ विवाद 
सातवें दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट्स में खाने को लेकर जमकर विवाद हुआ । दरअसल अर्चना गौतम ने सभी को चावल को लेकर करी खोटी सुना दीं हैं। इस बीच जब सुन्बुल ने अपने लिए चावल की डिमांड की तो  अर्चना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अर्चना ने सुंबुल से दो टूक कह दिया कि जब वे खाना बना रही होती हैं तो चावल लेकर आया करो।

साम दाम दंड भेद गेम
 सलमान खान ने वीकेंड का वार में कंटस्टेंट के साथ गेम भी खेले, वहीं  आखिर में उन्होंने एक भेद की बात भी कर दी,जिसके बाद घरवालों में नई स्ट्रेटजी बनना शुरू हो गई है। शनिवार को प्रसारित एपिसोड में साम दाम दंड भेद गेम खिलाया गया,  होस्ट ने हिट और फ्लॉप मेंबर के बारे में डिस्कस किया, हिट मेंबर को हार पहनाया जाएगा  वहीं फ्लॉप कैंडीडेट के मुंह पर फोम से पीटा जाएगा, इस दौरान शिव ने अब्दू को हार पहनाया और शालीन को फोम दे मारा। वहीं निम्रत ने गौतम को हिट की उपाधि देदी, वही प्रियंका को फोम मारा । शो के दौरान सलमान  ने अंकित गुप्ता की ज़बरदस्त तरीके से खिंचाई कर दी । । 

ड्यूटी फ्री हुईं मान्या सिंह
सलमान खान हमेशा की तरह ग्रीन चेयर पर अपने रौबीले अंदाज़ में कंटस्टेंट की क्लास लगाते दिखाई दिए। उन्होंने मान्या सिंह कहा कि वो फुटेज की जुगत में जुटी तीन विनर को चुनें, मान्या ने सबसे पहले सौंदर्या, फिर प्रियंका और अर्चना गौतम को विनर के रूप में चुना। इस राइट च्वाइस के लिए सलमान ने मान्या को सरप्राइज गिफ्ट देते हुए बॉस के अगले आदेश तक उन्हें कोई भी काम ना करने का आदेश दिया, इसका मतलब मान्या अब  अपनी हॉबी के मुताबिक खुलकर अपना टाइम एक्सपेंड कर सकती हैं । 
 

और पढ़ें...

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit