तो क्या 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट ने कर ली सीक्रेट सगाई! मंगेतर को देख लोग उड़ा रहे मजाक

नेहा ने मराठी की आखिरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ की थी, जिसका नाम 'नटसम्राट' था। साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद नेहा ने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2019 10:21 AM IST / Updated: Aug 14 2019, 03:58 PM IST

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा 1 जुलाई को ही ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से सगाई कर चुकी हैं। हालांकि नेहा ने अब तक यह बात सबसे छुपाकर रखी। बता दें कि नेहा लंबे समय से शार्दुल को डेट कर रही हैं। इस बारे में नेहा ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा था कि अभी मेरी सगाई नहीं हुई है। शार्दुल ने मुझे प्रपोज किया था, जिस पर मैंने हां कर दी है।
 
मंगेतर की वजह से ट्रोल हो रहीं नेहा...
नेहा पेंडसे के मंगेतर शार्दुल को देख उनका मजाक उड़ा रहे हैं। फैन्स कमेंट्स में लिख रहे हैं कि उन्हें इससे बेहतर लड़का मिल सकता है। एक यूजर ने लिखा- 'कोई और नहीं मिला, इसमें क्या देखा नेहा।' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- 'अमीर होना जरूरी है, प्यार खुद मिल जाता है।' बता दें कि नेहा अक्सर शार्दुल सिंह की फैमिली से मिलने जाती हैं। उनकी कई फोटोज इस बात का सबूत हैं। 

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकीं नेहा...
नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसलिए वो कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं। नेहा के मुताबिक- ''कई बार हमबिस्‍तर होने के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। जिन्होंने एक्सेप्ट किया, आज वो शिखर पर हैं। इस फील्‍ड में गॉड फादर होना जरूरी है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि आप कास्टिंग काउच के शिकार से बच जाएंगे।"

10 साल की उम्र में मिली थी पहली सैलरी...
नेहा के मुताबिक, वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, इसलिए बचपन में ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।

नाना पाटेकर के साथ कर चुकी हैं फिल्‍म...
नेहा ने मराठी की आखिरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ की थी, जिसका नाम 'नटसम्राट' था। साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद उन्होंने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया। इसके बारे में वो कहती हैं- 'मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब ‘मे आई कम इन मैडम’ शो मिला तो हां कर दिया।'

एक्टिंग फील्ड में आने पर मिले ताने...
नेहा की फैमिली में किसी का भी ताल्लुक फिल्मों से नहीं है। इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। रिश्तेदारों ने भी उल्टा सीधा कहा, क्‍योंकि 20 साल पहले लड़कियों का फिल्म लाइन में काम करना अच्छा नहीं समझा जाता था। नेहा के मुताबिक, ''मुझे बहुत ताने मिले और आज जब मैं इस मुकाम पर हूं, तो वही रिश्तेदार कहते हैं ‘अरे नेहा मेरी कजिन है, नेहा मेरी बहन है।’

मिडल क्लास फैमिली से हैं नेहा...
नेहा कहती हैं कि वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्‍ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं। 29 नवंबर 1984 को उनका जन्‍म मुंबई में हुआ था। नेहा के पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं। नेहा को एक्टिंग फील्ड में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।

Share this article
click me!