राहुल रॉय ने इस कंटेंस्टेंट को बताया नासमझ, बोले- 'बिग बॉस' में अब पहले से ज्यादा गंदगी

बता दें कि 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के हीरो रहे राहुल रॉय 2006 में बिग बॉस के फर्स्ट सीजन के विनर रहे थे। विनर बनने के 13 साल बाद राहुल फिलहाल वेब सीरिज और कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 3:25 PM IST / Updated: Sep 28 2019, 03:45 PM IST

मुंबई। टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 शुरू होने वाला है। 29 सितंबर से शुरू होने जा रहे इस रियलिटी शो के पहले एशियानेट न्यूज हिंदी ने बिग बॉस के पहले विनर बने राहुल रॉय से बात की। इंटरव्यू में सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' फेम एक्टर ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पहले और अब के बिग बॉस में काफी बदलाव आ चुका है। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश....

सवाल- साल 2006 में जब यह शो शुरू हुआ था तब क्या आपने सोचा था कि आगे चलकर बिग बॉस इतना हिट होगा?
जवाब - ऐसा नहीं सोचा था, बिल्कुल अंदाजा नहीं था इतना बड़ा शो हो जाएगा, लोग इसके इतने दीवाने हो जाएंगे लेकिन हैरानी भी नहीं हुई क्योंकि शो का कॉन्सेप्ट इतना अलग है। हर कोई जानना चाहता है आखिर सेलेब्स अपनी रियल लाइफ में कैसे रहते हैं।

सवाल- आप बिग बॉस फर्स्ट में रहे हैं तो उस समय शो कैसा था क्या चैलेंज थे ?
जवाब - बिग बॉस सीजन फर्स्ट काफी स्ट्रिक्ट था, इसके रूल्स इंटरनेशनल लेवल के थे। कोई बाहर की चीज अंदर नहीं जा सकती थी। कोई इंटरनेशनल कॉल आप नहीं कर सकते थे, चाहे कितनी ही इमरजेंसी क्यों न हो। आप सारी दुनिया से कट जाते हैं, फैमिली पूरी तरह छूट जाती है। खैर, अब तो फैमिली से मिलने दिया जाता है, ये कॉन्सेप्ट पहले तो था ही नहीं।

सवाल- पहले के रूल्स और अब के रूल्स में क्या अंतर है?
जवाब- पहले रूल्स काफी स्ट्रिक्ट थे, आपने अगर कोई गलती की, गाली दी या रूल तोड़ा तो निकाल दिया जाता था। तब कोई गलती माफ नहीं होती थी, सीधे निकाल दिया जाता था। हालांकि वाइल्ड कार्ड  एंट्री मिल जाती थी। अगर आपने कोई गलती की मारपीट या गाली या कोई टास्क नहीं किया तो भारी जुर्माना भरना पड़ता था, इसे सोचकर ही लोग डर जाते थे।

सवाल- शो में क्या बदलाव देखते हैं, फर्स्ट और 13वें सीजन के मुकाबले? 
जवाब- अभी शो में गंदगी ज्यादा है, जेनेरेशन गैप है, लोग जैसा देखना चाहते हैं वही हो रहा है, लोग कुछ भी कर रहे हैं। पहले हम लोग कोशिश करते थे कि इंडस्ट्री और हमारी बदनामी न हो और शो के टास्क करें लेकिन अभी लोग कुछ भी कर रहे हैं और ऑडियंस पसंद भी कर रही है। हम लोग कोशिश करते थे कि जितनी कम गंदगी हो सकती थी करें।

सवाल- किस वीक से आपको लगने लगा था कि आप विनर बनेंगे?
जवाब - मुझे नहीं पता था कि मैं जीतूंगा। मुझे लगा था कि मैं तो निकल जाऊंगा, क्योंकि ये नई जनरेशन मुझे नहीं जानती है। हालांकि मैं प्रार्थना करता था कि अगर मैंने अच्छे से खेला है तो मैं जीतूं, जो लोग मुझे चाहते हैं उनके लिए मेरी इमेज खराब न हो।

सवाल- शो में राखी सावंत, रवि किशन, रूपाली गांगुली जैसे लोग थे। किससे दोस्ती हुई और किससे दुश्मनी?
जवाब- रवि किशन से मेरी अच्छी दोस्ती हुई। राखी सावंत मुझे एक नासमझ लड़की लगी, वह नई थी। बाकी लोगों के साथ मेरा अच्छा बिहेवियर ही रहा, किसी से दुश्मनी नहीं हुई। ये अच्छी बात थी कि मेरे नॉर्मल रहने की वजह से मुझे किसी वीक में नॉमिनेट नहीं किया गया। हां, एक टाइम घर के सारे लोग मेरे खिलाफ हो गए थे लेकिन मैंने तवज्जों नहीं दी।  

सवाल - आज का 'बिग बॉस' हाउस पहले के 'बिग बॉस' हाउस से अलग है?
जवाब - हां, आज के बिग बॉस हाउस में सुविधाएं ज्यादा हैं, भव्य और खूबसूरत है, पहले इतना नहीं था लेकिन सारी सुविधाएं थीं। बिग बॉस हाउस में टेंशन का माहौल क्रिएट किया जाता है लेकिन आपके अपने घर से भी ज्यादा बढ़िया सुविधाएं आपको मिलती हैं।

सवाल - शो जीतने के बाद मिले विनिंग अमाउंट का क्या किया?
जवाब - मैंने सोचा नहीं था क्या करूंगा पैसों का, लेकिन सही इस्तेमाल किया। ये मैं नहीं बताउंगा कि किसे बांट दिया, बस इतना ही कहूंगा कि सही उपयोग किया। 

सवाल - अभी किन प्रोजेक्ट में बिजी हैं क्या किसी वेब सीरिज में दिखेंगे?
जवाब- हां, मैं वेब सीरिज में बहुत इंटरेस्टेड हूं एक थ्रिलिर वेब सीरिज कर रहा हूं। आगरा डायरीज सहित 7-8 फिल्मों से भी जुड़ा हुआ हूं।
 

Share this article
click me!