BB OTT: फिनाले के महज 3 दिन पहले घर से बाहर हुईं नेहा भसीन, अब इनके बीच होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला

Published : Sep 16, 2021, 09:40 AM ISTUpdated : Sep 16, 2021, 10:30 AM IST
BB OTT: फिनाले के महज 3 दिन पहले घर से बाहर हुईं नेहा भसीन, अब इनके बीच होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला

सार

करन जौहर का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी अब अपने फिनाले की ओर है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिड वीक एलिमिनेशन में सिंगर नेहा भसीन को घर से बेघर कर दिया गया है।

मुंबई. करन जौहर (Karan Johar) का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अब अपने फिनाले की ओर है। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिड वीक एलिमिनेशन में सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) को घर से बेघर कर दिया गया है। बता दें कि फिनाले वीक में नेहा के एविक्ट होने से सभी घरवाले बेहद इमोशनल हो गए। शो के दौरान बिग बॉस ने जब सभी को गार्डन एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा तो वे फूट-फूटकर रोने लगे।  बिग बॉस ने पहले उन टॉप चार कंटेस्टेंट्स के नामों का ऐलान किया, जिन्होंने फिनाले में जगह बनाई। उन्होंने सबसे पहले दिव्या अग्रवाल का नाम लिया, उसके बाद निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल का नाम लिया। फिर दो प्रतिभागी राकेश बापट और नेहा भसीन बचे। इसके बाद एक टास्क के दौरान नेहा, राकेश से हार जाती है और उन्हें घर से बाहर जाना पड़ता है।


18 सितंबर को होगा फिनाले
आपको बता दें कि शो का आखिरी हफ्ता चल रहा है। अब घर में बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के लिए शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 सितंबर को फिनाले होगा। ये वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। फिनाले को अपनी स्क्रीन पर देखने के लिए आपके पास वूट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।


होगी बिग बॉस 15 की शुरुआत 
फिनाले के बाद इसी शो को सलमान खान टीवी पर लेकर जाएंगे। सलमान के शो से जुड़े कई प्रोमोज मेकर्स द्वारा जारी किए जा चुके हैं। बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित होगा और वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा। सलमान ने प्रोमो में हिंट दिया है कि बिग बॉस 15 की शुरुआत जंगल से हो सकती है। ऐसी चर्चा है कि इस बार कंटेस्टेंट को हो सकता है जंगल में खुले आसमान के नीचे सोना पड़े, जहां ठंडी हवाएं और मच्छरों का आतंक उन्हें चैन से सोने भी नहीं देगा।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी