
मुंबई. सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को शुरू हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और शो से जुड़े विवाद सामने आने लगे हैं। कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दिन से आपस में झगड़ना, गाली गलौच करना और एक-दूसरे को नीचा दिखाने काम शुरू कर दिया था। अब घर के अंदर कंटेस्टेंट्स ने बोल्ड की हदें पार करना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहा भसीन (Neha Bhasin), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) को किस करती नजर आ रही है। यह बात फैन्स को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने दोनों को लताड़ लगाना शुरू कर दी। दरअसल, शो के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम प्रतीक सहजपाल की और दूसरी टीम राकेश बापट की थी। प्रतीक की टीम में अक्षरा सिंह, निशांत भट्ट, रिद्धिमा पंडित और करण नाथ हैं। प्रतीक सहजपाल की टीम में नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, जीशान खान, दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी हैं।
बता दें कि दिए गए टास्क में हर टीम से कंटंस्टेंट को स्टैच्यू बनकर खड़े होना था और दूसरी टीम के मेंबर का ध्यान भटकाना था। इसी दौरान रिद्धिमा स्टैच्यू बनकर खड़ी थी और नेहा उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करती हैं और फिर अचानक उनको किस कर लेती हैं। सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि रिद्धिमा को किस करने के बाद नेहा कहती है अच्छा लगा? अच्छा लगा, वैसे गुड किस था ना?
हालांकि, फैन्स को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। रिद्धिमा पंडित के फैन पेज पर ट्वीट कर लिखा- नेहा भसीन ने टास्क के दौरान रिद्धिमा पंडित को किस किया। ये बहुत ही गिरी हुई हरकत है। टास्क के लिये कुछ भी करोंगे, शरम आनी चाहिए। रिद्धिमा को सलाम करना चाहिए इस तरह की हरकत को बर्दाश्त करने के लिए। वहीं, दूसरी ओर नेटिजन्स भी दो पार्ट में बंट गए हैं। कुछ नेहा का बचाव करते हुए कहा कि वो सिर्फ जीतने की कोशिश कर रही है। एक ने कहा- नेहा रॉक, कुछ भी कहने से पहले देख लेना चाहिए कि रिद्धिमा खुक मुस्करा और हंस रही थी। उन्होंने होंठों पर वास्तव में किस नहीं किया। रिद्धिमा ने कुछ भी गलत फील नहीं किया। इस तरह के शब्दों का प्रयोग न करें।
बायसेक्सुअल है मूस जट्टाना
वही, दूसरी ओर मूस जट्टाना बायसेक्सुअल कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई है। उन्होंने प्रतीक सहजपाल से बात की और कहा- मैं लड़कों के प्रति ज्यादा आकर्षित हूं। हालांकि, एक लड़की के साथ रिलेशन मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कबूल किया कि अगर वो एक मजबूत रिश्ता और किसी के साथ बंधन बनाती है वो एक लड़की से शादी करना चाहेगी। बता दें कि रविवार को होस्ट करन जौहर सभी घरवालों से बात करेंगे और हफ्तेभर का रिव्यू करेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।