Bigg Boss OTT: घर में फूट-फूटकर रोई शमिता शेट्टी, बड़ी बहन शिल्पा से फैमिली का हाल जान रह गई शॉक्ड

Published : Aug 23, 2021, 01:38 PM IST
Bigg Boss OTT:  घर में फूट-फूटकर रोई शमिता शेट्टी, बड़ी बहन शिल्पा से फैमिली का हाल जान रह गई शॉक्ड

सार

बिग बॉस ओटीटी में कुछ इमोशनल मूमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शमिता शेट्टी अपनी  शिल्पा शेट्टी का इमोशनल वीडियो सुनकर फूट-फूटकर रोने लगी और अपनी बहन से घर का हाल जानकर शॉक्ड रह गई। 

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर के अंदर इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जहां घर के अंदर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं कुछ इमोशनल मूमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपनी  शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का इमोशनल वीडियो सुनकर फूट-फूटकर रोने लगी और अपनी बहन से घर का हाल जानकर शॉक्ड रह गई। दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर शिल्पा ने बहन को मैसज भेजा था। शिल्पा ने बिग ब्रदर और बिग बॉस को लेकर बात की कैसे वो उनकी जिंदगी में किसी भी तरह से शामिल हो ही जाता है। बता दें कि ओटीटी के शो को करन जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। इस शो के खत्म होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) इसे टीवी पर लेकर जाएंगे।


शिल्पा शेट्टी द्वार शमिता को भेजे मैसेज में कहा- बिग ब्रदर और बिग बॉस टपक ही जाते है हमारी जिंदगी में। पता नहीं क्या रिश्ता है। लेकिन तुम जानती हो कि वक्त पड़ने पर हम खुद ही एक दूसरे के भाई बन ही जाते हैं। तो मेरे भाई, अपना ख्याल रखना, स्ट्रॉन्ग रहना क्योंकि अगर तुम स्ट्रॉन्ग हो तो मैं स्ट्रॉन्ग हूं, मम्मी स्ट्रॉन्ग है। मम्मी अच्छी है और हम सब तुम्हें मिस कर रहे हैं। तुम्हें ढेर सारा प्यार और ऐसे ही खेलते रहना। 


बहन की बातें सुनकर रोने लगी शमिता
बड़ी बहन की बातें सुनकर शमिता शेट्टी फूट-फूटकर रोने लगी। शमिता ने कहा वो मेरी परछाई की तरह है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरी 20-25 साल की जर्नी बहुत मुश्किल दौर से गुजरी है। लेकिन अब मुझमे आत्मविश्वास आ गया है। लोग मुझे शिल्पा शेट्टी की बहन के नाम से जानते है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे बहन का छाया मिली। शमिता ने कहा- बहन के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया और फिर मैं शो में शामिल हुई। हालांकि, इतना सबकुछ देखने के बाद मुझे मैंने सोचा था कि मुझे शो में नहीं जाना चाहिए। लेकिन मैं कमिटमेंट कर चुकी थी और एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खुद की भी नहीं सुनती।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज