Bigg Boss OTT में नेहा कक्डकड़ करने वाली एक खुशखबरी का ऐलान, प्रेग्नेंसी को लेकर लगाई जा रही अटकलें

बिग बॉस ओटीटी के संडे का वार जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ नजर आएंगी। इतना ही नहीं खबर तो ये भी वे घर के अंदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा भी करने वाली है।  हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नेहा मां बनने वाली हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 2:21 AM IST

मुंबई. करन जौहर (Karan Johar) का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इन दिनों जमकर धमाल मच रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में किसी न किसी सेलिब्रिटी को इन्वाइट किया जाता है। इस बार संडे का वार जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) नजर आएंगी। इतना ही नहीं खबर तो ये भी वे घर के अंदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा भी करने वाली है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नेहा मां बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तो उनके बेबी बंप की कुछ फोटोज भी वायरल हुई थीं। इतना ही नहीं अपनी मां के बर्थडे पर नेहा दुपट्टे से अपना बेबी बंप छुपाती नजर आई थीं। हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।


इसी बीच नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते नेहा अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात करेंगी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट की मानें तो वे बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आने वाली हैं।


संडे का वार में होगी एंट्री
नेहा कक्कड़ की एंट्री इस बार संडे के वार में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे बिग बॉस के घर में अपने गाने को प्रमोट करने आ रही हैं। इस दौरान वे अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान भी कर देंगी। बता दें कि उन फैंस लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई थी। इसके बाद कपल ने चंडीगढ़ में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?