जब सलमान खान पर Bigg Boss की कंटेस्टेंट ने लगाए थे गंभीर आरोप, कहा था- उन्हें कोई हक़ नहीं कि हर हफ्ते...

सपना भवनानी ने सलमान खान को इतना भला-बुरा कहा था कि शो के मेकर्स को वह एपिसोड एडिट करवाना पड़ा था। यह दावा कुछ रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) नए सीजन के साथ जल्दी ही टेलीकास्ट होगा। उनके शो में कई सेलिब्रिटीज पहले बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं और इनमें से एक हैं सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सपना भवनानी, जो शो के 6ठे सीजन में दिखाई दी थीं। उस सीजन के दौरान सपना ने सलमान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक कि उन्हें महिलाओं को पीटने वाला तक बता दिया था। हालांकि, शो के प्रोड्यूसर्स ने बाद में इस एपिसोड को एडिट करवा दिया था।

सलमान के कमेंट से नाराज हो गई थीं सपना

Latest Videos

पूरा मामला उस बात से शुरू हुआ, जब शो के दौरान सलमान खान ने सपना के उस दावे को लेकर ताना मारा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे पैसे के लिए शो में नहीं आई हैं। सलमान ने कहा था, "अगर तुम यहां गेम खेलने नहीं आई हो तो क्या रिजॉर्ट में पिकनिक मनाने आई हो?" सपना को सलमान का यह कमेंट पसंद नहीं आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस पर सपना ने सलमान पर पलटवार करते हुए कहा था, "कोई हक़ नहीं बनता हर हफ्ते सबकी बेइज्ज़ती करते रहें। क्योंकि आप मुझे पैसा देते हो तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं हर शुक्रवार आपकी बकवास सुनती रहूंगी।"

सलमान को दे दी थी शो से निकालने की चुनौती

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सपना ने सलमान खान को चुनौती दी थी कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे उन्हें शो से निकाल कर दिखाएं। उन्होंने कहा था कि वे उनमें से नहीं हैं, जिन्हें वे सबके सामने धमका सकते हैं। इतना ही नहीं, सपना ने एपिसोड के दौरान सलमान को काफी भला-बुरा कहा था। यहां तक कि उन्हें सीरियल वुमन बीटर (महिलाओं को पीटने का आदी) तक कह डाला था।

2012 में टेलीकास्ट हुआ था 'बिग  बॉस 6'

'बिग बॉस' का छठवां सीजन 7 अक्टूबर 2012 से 12 जनवरी 2013 तक टेलीकास्ट हुआ था। 97 एपिसोड के इस सीजन में सपना भवनानी के अलावा उर्वशी ढोलकिया, इमाम सिद्दीकी, सना खान, डेलनाज़ ईरानी और करिश्मा समेत 20 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे। सपना सीजन में 91 दिन तक घर में रही थीं। इस सीजन की विजेता उर्वशी ढोलकिया थीं और इमाम सिद्दीकी फर्स्ट रनरअप व सना खान सेकंड रनरअप रही थीं।

और पढ़ें...

कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस

लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts