सामने आया बिग बॉस 13 का फर्स्ट पोस्टर, स्टेशन मास्टर के लुक में दिखे सलमान, शो में इस बार ये होगा खास

बिग बॉस के 12वें सीजन की कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इस बार कुछ न कुछ नया करना चाहते हैं। ऐसे में सलमान का फर्स्ट लुक देखकर तो यही लग रहा है कि इस बार शो में कुछ धमाल होने वाला है।

मुंबई। 'बिग बॉस' सीजन 13 का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कलर्स चैनल ने शो का पहला पोस्टर जारी किया है। इसमें ब्लैक कोट, टाई और टोपी लगाए सलमान खान स्टेशन मास्टर के रूप में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के 12वें सीजन की कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इस बार कुछ न कुछ नया करना चाहते हैं। ऐसे में सलमान का फर्स्ट लुक देखकर तो यही लग रहा है कि इस बार शो में कुछ धमाल होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत 29 सितंबर से हो सकती है। इस बार भी सीजन कुछ 15 सप्ताह का होगा। विजेता की घोषणा, यानी ग्रैंड फिनाले 12 जनवरी, 2020 को हो सकता है। 

इस बार लोनावला नहीं, मुंबई में लगा सेट...
हर बार बिग बॉस का सेट लोनावला में बनाया जाता था, लेकिन मेकर्स ने इस बार इसमें बदलाव किया है। इस बार मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में ही इसका सेट तैयार किया जा रहा है। 

सलमान चार्ज करेंगे 13 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार एक वीकेंड (शनिवार-रविवार) के लिए 13 करोड़ रुपए फीस लेंगे। पिछली बार उन्हें 11 करोड़ रुपए मिले थे और पूरे सीजन (करीब 15 हफ्ते) में उनकी कमाई 165 करोड़ रुपए थी। जबकि इस बार उन्हें 195 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इन एक्टर्स को किया गया एप्रोच...
बिग बॉस सीजन 13 के लिए अब तक कई सेलेब्रिटीज को एप्रोच किया गया है। इनमें चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत, सांसद चिराग पासवान, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, सोनल चौहान और सिद्धार्थ शुक्ला के नाम शामिल हैं। हालांकि अब तक कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts