पत्नी के कहने पर KBC में पहुंचा ये शख्स बन गया करोड़पति, गांव से ससुराल तक मन रहा जश्न

मधुबनी के रामकृष्ण कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले गौतम ने आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। गौतम कुमार झा पेशे से रेलवे में इंजीनियर हैं और आद्रा (पश्चिम बंगाल) में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 12:49 PM IST / Updated: Oct 13 2019, 06:23 PM IST

मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक बार फिर बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा ने कमाल कर दिया है। जहानाबाद जिले के सनोज राय के बाद अब मधुबनी के गौतम ने केबीसी में 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। इसके साथ ही वो इस सीजन के तीसरे करोड़पति भी बन गए हैं। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गौतम को एक करोड़ रुपए जीतते हुए दिखाया गया है। गौतम से पहले इस सीजन में सनोज राय और बबीता ताड़े भी इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं। 

गौतम की उपलब्धि पर गांव से ससुराल तक जश्न : 
मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले गौतम कुमार झा की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव से लेकर ससुराल तक लोग जश्न में डूबे हुए हैं। बता दें कि जेएन कॉलेज मधुबनी में मैथिली विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार ठाकुर उनके ससुर हैं। वहीं गौतम के पिता अरविंद कुमार झा मधुबनी में वकील हैं। उनके पिता का कहना है कि बेटे ने न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। 

Latest Videos

रेलवे में इंजीनियर हैं गौतम : 
मधुबनी के रामकृष्ण कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले गौतम ने आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। गौतम कुमार झा पेशे से रेलवे में इंजीनियर हैं। गौतम भारतीय रेलवे, आद्रा (पश्चिम बंगाल) में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं। गौतम की मां का कहना है कि वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज रहा है।  

पत्नी की प्रेरणा से केबीसी में पहुंचे गौतम : 
गौतम को केबीसी में भेजने के पीछे उनकी पत्नी का बड़ा योगदान रहा है। प्रोमो वीडियो में गौतम की पत्नी कह रही हैं, 'मैंने उनसे कहा था कि आपके पास इतना ज्ञान है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं।' बता दें कि यह एपिसोड इसी सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts