मधुबनी के रामकृष्ण कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले गौतम ने आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। गौतम कुमार झा पेशे से रेलवे में इंजीनियर हैं और आद्रा (पश्चिम बंगाल) में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं।
मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक बार फिर बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा ने कमाल कर दिया है। जहानाबाद जिले के सनोज राय के बाद अब मधुबनी के गौतम ने केबीसी में 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। इसके साथ ही वो इस सीजन के तीसरे करोड़पति भी बन गए हैं। सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गौतम को एक करोड़ रुपए जीतते हुए दिखाया गया है। गौतम से पहले इस सीजन में सनोज राय और बबीता ताड़े भी इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।
गौतम की उपलब्धि पर गांव से ससुराल तक जश्न :
मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले गौतम कुमार झा की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव से लेकर ससुराल तक लोग जश्न में डूबे हुए हैं। बता दें कि जेएन कॉलेज मधुबनी में मैथिली विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार ठाकुर उनके ससुर हैं। वहीं गौतम के पिता अरविंद कुमार झा मधुबनी में वकील हैं। उनके पिता का कहना है कि बेटे ने न केवल मधुबनी बल्कि पूरे बिहार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
रेलवे में इंजीनियर हैं गौतम :
मधुबनी के रामकृष्ण कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाले गौतम ने आईआईटी धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। गौतम कुमार झा पेशे से रेलवे में इंजीनियर हैं। गौतम भारतीय रेलवे, आद्रा (पश्चिम बंगाल) में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं। गौतम की मां का कहना है कि वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज रहा है।
पत्नी की प्रेरणा से केबीसी में पहुंचे गौतम :
गौतम को केबीसी में भेजने के पीछे उनकी पत्नी का बड़ा योगदान रहा है। प्रोमो वीडियो में गौतम की पत्नी कह रही हैं, 'मैंने उनसे कहा था कि आपके पास इतना ज्ञान है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं।' बता दें कि यह एपिसोड इसी सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा।