कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन ने बढ़ाई Gauahar khan की मुश्किलें, 2 महीने तक नहीं कर सकेंगी शूट

महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसके रोकथाम के लिए सरकार गंभीर नजर आ रही है और इसके लिए एक बार फिर से सख्ती से दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान पर कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने का बीएमसी ने आरोप लगाया है।

मुंबई. महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसके रोकथाम के लिए सरकार गंभीर नजर आ रही है और इसके लिए एक बार फिर से सख्ती से दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इसी बीच एक्ट्रेस गौहर खान पर कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने का बीएमसी ने आरोप लगाया है। बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस की टीम की ओर सफाई भी आई थी। लेकिन, अब उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। FWICE ने उन्हें 2 महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला किया है।

क्या कहा FWICE के अधिकारी ने?

Latest Videos

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गौहर खान का इस तरह से होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। उन्होंने कहा कि 'ऐसा करते हुए गौहर खान ये भूल गईं कि वो कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं। होम क्वारंटीन के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रही थीं और शूटिंग कर रही थीं। उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है। इसी के चलते फेडरेशन ने उन पर दो महीने का बैन लगाने का फैसला किया है। वो जल्द ही फेडरेशन से जुड़े तमाम सदस्य संस्थाओं और गौहर को असहयोग से जुड़ा नोटिस भेजने जा रहे हैं।'

गौहर खान की टीम की ओर से जारी किया गया स्टेटमेंट 

गौहर खान की टीम ने एक्ट्रेस का स्टेटमेंट जारी कर मामले में प्रतिक्रिया दी है। इसमें कहा गया है कि 'गौहर खान के लिए शुभकामनाएं भेजने वाले प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया। यहां उनकी ताजा रिपोर्ट है। वो सभी प्रकार की जांच में नेगेटिव पाई गई हैं। वो कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और बीएमसी के सभी कायदों के साथ उनका सहयोग कर रही हैं। सभी से आग्रह है कि इन अटकलों पर अब विराम लगाया जाए।'

जारी किए गए बयान में आगे लिखा गया है कि 'गौहर खान बीएमसी की सभी प्रक्रिया में पूरा योगदान दे रही हैं। सभी से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं और गौहर की भावनात्मक स्थिति को समझें, क्योंकि उन्होंने हाल ही में दस दिन पहले अपने पिता को खोया है। यह समय उनके लिए काफी मुश्किल है। उनके दुख के समय में उन्हें संभलने दें।' ये स्टेटमेंट गौहर की टीम की तरफ से जारी किया गया है। 

COVID-19 Rules Violation: गौहर खान की बढ़ी मुश्किलें, FWICE ने 2 महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला लिया

कोरोना की गाइडलाइन्स को किया नजरअंदाज

बता दें कि एक्ट्रेस पर आरोप है कि वो कोरोना गाइडलाइंस को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग करने निकल गई थीं। खबरों की मानें तो कहा जा रहा था कि वो कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। ऐसे में जब बीएमसी जांच के लिए उनके घर पहुंची तो वो नदारद मिलीं।

इसके बाद बीएमसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करवा दी। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें रोक पाना सरकार के लिए चुनौती साबित हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुई राज्य के नागपुर समेत कुछ अन्य शहरों में दोबारा लॉकडाउन भी लगाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts