इस क्रिकेटर ने की बॉलिंग तो बॉलीवुड की 'बेगम' ने लगाए ऐसे शॉट, देखते रह गए लोग

Published : Aug 09, 2019, 11:10 AM ISTUpdated : Aug 09, 2019, 12:02 PM IST
इस क्रिकेटर ने की बॉलिंग तो बॉलीवुड की 'बेगम' ने लगाए ऐसे शॉट, देखते रह  गए लोग

सार

करीना अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा वे इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में लीड रोल निभाते नजर आएंगी। 

मुंबई. बॉलीवुड की बेगम कही जाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी या फिर तैमूर की फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बॉलिंग पर बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा इसमें वो ये भी कहते नजर आ रही हैं कि शायद उनका बेटा तैमूर भी क्रिकेटर बन जाए। 

'डांस इंडिया डांस 7' के शो है वीडियो 

करीना कपूर का क्रिकेट का ये वीडियो टीवी डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' के का है। इस शो में एक्ट्रेस इन दिनों बतौर जज की भूमिका मे नजर आ रही हैं। वीडियो के आखिरी में करीना को बल्ले पर कपिल देव ऑटोग्राफ देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और इसके अवज में एक्ट्रेस कह रही हैं कि ये दिन उनका सबसे बेहतरीन दिन है। करीना का ये वीडियो इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो है। उन्होंने जब से टीवी डेब्यू किया है वे अपने टीवी शोज को काफी एंजॉय करती हैं।  

 

दादा के नक्शे कदम पर बेटा

अगर तैमूर क्रिकेटर बनते हैं तो वे अपने दादा के नक्शे कदम पर चलेंगे। बता दें, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि तैमूर के दादा यानी सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेटर टीम के कैप्टन थे और साथ ही पटौदी के नवाब भी थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?