सुष्मिता सेन के भाई राजीव पर पत्नी का गंदा आरोप, जानिए और क्या-क्या खुलासा किया?

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने 2019 में राजीव सेन से दूसरी शादी की। हालांकि, अगस्त 2022 में उनके रिश्ते में दरार की खबर आई। फिर  गणेश चतुर्थी के समय चारू और राजीव साथ आए और उन्होंने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। लेकिन अब फिर से उनका रिश्ता टूटने की दहलीज पर पहुंच गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) का रिश्ता लगातार विवादों में चल रहा है। अब चारू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो राजीव ना केवल उनके साथ गाली-गलौज कर चुके हैं, बल्कि उनके साथ मारपीट भी कर चुके हैं। 34 साल की चारू एक इंटरव्यू में अपनी असफल शादी के बारे में बात कर रही थीं। चारू ने इस दौरान बताया कि यह उनकी दूसरी शादी है, लेकिन उन्हें लगता है कि वे और राजीव एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं।

'कोई ख़त्म करने के इरादे से शादी नहीं करता'

Latest Videos

चारू ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "कोई भी शादी इस इरादे के साथ नहीं करता कि इसे ख़त्म करना है। मैं नहीं चाहती थी कि मुझे इसे तोड़ने का पछतावा हो। इसलिए मैंने इसे बचाने की हर संभव कोशिश की। क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक तो मेरा ही बन रहा था। लेकिन मैंने सोचा कि क्या पता शादी चल जाए। ये करते-करते अब ये तमाशा बन चुका है।  मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। ये शादी कभी काम नहीं करेगी। राजीव मनमौजी है। गाली दे चुका है। एक-दो बार हाथ भी उठा चुका है।"

'शादी को दूसरा मौका देने का पछतावा है'

चारु ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें अपनी शादी को दूसरा मौका देने का खेद है। उनके मुताबिक़, उनके राजीव से अलग होने के फैसले पर उनकी फैमिली ने कहा था कि वे सही कर रही हैं। उनके मुताबिक़, जल्दी ही उनके तलाक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चारू ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने बेटी जियाना के साथ अलग रहने के लिए एक घर भी किराए पर ले लिया है। बकौल चारू, "यह बहुत बड़ी गलती थी। अगर यह शादी और खिंची तो मामला और भी गंदा हो जाएगा। यह जियाना के लिए असहनीय रूप से विषाक्त हो जाएगा। जब मैंने फैमिली को उसके (राजीव)  तरीके बताए तो उन्होंने कहा कि मैं अलग होकर सही कर रही हूं। मेरे पास पहले से ही किराए का घर है। जब मैं मुंबई लौटूंगी तो सीधे वहीं जाऊंगी। मैं तलाक की प्रोसेस शुरू करूंगी और मुझे उम्मीद है कि वह किसी भी तरह की परेशानी खड़े किए बिना इसके लिए राजी हो जाएंगे। पहले की तरह मैंने किसी तरह के गुजारे भत्ते की मांग नहीं की है।  मैं इस शादी को घसीटना नहीं चाहती। मैं पहले ही साढ़े तीन साल बर्बाद कर चुकी हूं।"

झगड़कर महीनों के लिए गायब हो जाते हैं राजीव

चारू ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि राजीव और वे शादी के बाद से ही झगड़ते चले आ रहे हैं। उनके मुताबिक़, तभी से हाल कुछ ऐसा है कि राजीव झगड़ा करके महीनों और हफ़्तों के लिए गायब हो जाते हैं और  उन्हें ब्लॉक कर देते हैं, ताकि वे उनसे संपर्क ना कर सकें। उनके मुताबिक़, लॉकडाउन से पहले भी वे उन्हें तीन महीने के लिए छोड़ चुके हैं। चारू ने यह खुलासा भी किया कि राजीव उन पर शक करते थे और उन्हें उनके सीरियल 'अकबर बीरबल' के को-स्टार्स से दूरी बनाने की सलाह देते थे। चारू की मानें तो राजीव के इस व्यवहार के चलते शो पर उनका काम करना मुश्किल हो गया था।

बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाना चाहते हैं राजीव

चारू ने इस बातचीत में यह दावा किया है कि राजीव ने उनकी बेटी जियाना के लिए आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, राजीव ने इस बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी बेटी का खर्च उठाने से इनकार नहीं किया। उनके मुताबिक़, वे उसकी पढाई का खर्च उठाना चाहते हैं। उनके मुताबिक़, उन्होंने अपने वकील के जरिए चारू को भेजे गए नोटिस में यह स्पष्ट लिखा है कि भले ही चारू गुजारा-भत्ता नहीं चाहतीं, लेकिन वे अपनी बेटी की हर संभव आर्थिक मदद करना चाहते हैं और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाना चाहते हैं।

और पढ़ें...

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

Thank God Movie Review: अजय देवगन की साल की चौथी फिल्म रिलीज, देखने के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिव्यू

Ram Setu movie Review: अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर, देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन

इन 5 हीरोइनों ने किया अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना, 2 तो 'खिलाड़ी' की गर्लफ्रेंड भी रह चुकीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM