'डांस इंडिया डांस' के इस शख्स ने बताई शादी की तारीख, मंगेतर संग दो दिन बाद लेने जा रहा 7 फेरे

Published : Dec 09, 2020, 02:38 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 02:39 PM IST
'डांस इंडिया डांस' के इस शख्स ने बताई शादी की तारीख, मंगेतर संग दो दिन बाद लेने जा रहा 7 फेरे

सार

मशहूर कोरियोग्राफर और 'खतरों के खिलाडी' सीजन 9 के विनर पुनीत पाठक (Punit Pathak) 11 दिसंबर 2020 को मंगेतर निधि के साथ शादी करने जा रहे हैं। इस कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी। कपल की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अपनी शादी की जानकारी पुनीत ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है। 

मुंबई। मशहूर कोरियोग्राफर और 'खतरों के खिलाडी' सीजन 9 के विनर पुनीत पाठक (Punit Pathak) 11 दिसंबर 2020 को मंगेतर निधि के साथ शादी करने जा रहे हैं। इस कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी। कपल की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अपनी शादी की जानकारी पुनीत ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें 11 दिसंबर की तारीख लिखी हुई है।
 

पुनीत ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ लिखा- 'एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी, एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी, 11/12/2020 को हमारी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है, तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर। 

पुनीत की मंगेतर निधि मुनि सिंह ने भी पोस्ट शेयर की है। निधि ने लिखा- 11.12.2020 सात जन्मों की ये पहली डेट है, पुनीत। पुनीत और निधि हाल ही में अपने दोस्त आदित्य नारायण की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। दोनों ने शादी में खूब एन्जॉय किया था। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो पुनीत खतरों के खिलाड़ी 9 के विनर रह चुके हैं। उन्होंने ABCD, नवाबजादे, जैसी कई फिल्में भी की हैं। उनकी आखिरी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी थी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया था। 

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार