कपिल शर्मा की सालभर की बेटी अनायरा हिंदी-अंग्रेजी नहीं बल्कि समझती है ये भाषा, कॉमेडियन ने किया खुलासा

द कपिल शर्मा शो इन दिनों दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो में जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आने लगे है वहीं, कपिल अपने शो में कुछ क्रिकेटर्स को बुलाने लगे हैं। हाल ही में उनके शो में सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। दोनों ने कपिल के साथ जमकर मस्ती की और कपिल ने भी कपल का खूब मनोरंजन किया। कपिल अक्सर अपने शो में सालभर की बेटी अनायरा का जिक्र करते हैं और उसकी परवरिश से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 1:16 PM IST / Updated: Nov 02 2020, 10:15 AM IST

मुंबई. द कपिल शर्मा शो ( the kapil sharma show) इन दिनों दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो में जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आने लगे है वहीं, कपिल अपने शो में कुछ क्रिकेटर्स को बुलाने लगे हैं। हाल ही में उनके शो में सुरेश रैना पत्नी प्रियंका के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। दोनों ने कपिल के साथ जमकर मस्ती की और कपिल ने भी कपल का खूब मनोरंजन किया। कपिल अक्सर अपने शो में सालभर की बेटी अनायरा का जिक्र करते हैं और उसकी परवरिश से जुड़ी बातें शेयर करते हैं। 


कपिल ने बताया कि उनकी बेटी बंगाली भाषा समझने लगी हैं। सुरेश रैना और उनकी वाइफ प्रियंका को इस दौरान कपिल ने बेटी अनायरा के बारे में बताया कि उसका जन्म दिसंबर में हुआ। वहीं, आंख खोलने और चीजों को पहचानने में तीन महीने लगे। कपिल ने आगे बताया- जब अनायरा आंख खोलने लगी और चीजों को पहचानने लगी तो लॉकडाउन लग गया। उसे लगा कि उसके पिता बेरोजगार हैं और कुछ भी नहीं करते हैं। बाद में जब मैंने काम शुरू किया तो वह लिफ्ट तक छोड़ने आने लगी। उसे लगा कि पिता मेरे काम करते हैं।


कपिल ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ उनकी नैनी का भी खास ख्याल रखना होता है। अनायरा से जब हिंदी या अंग्रेजी में बात करो तो वो प्रतिक्रिया नहीं देती हैं। जब बंगाली में बात करो तब जवाब देती हैं। दरअसल, अनायरा की नैनी बंगाली हैं। कपिल ने इस दौरान अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिन्नी जिस तरह से बेटी की परवरिश कर रही है, उससे उनके मन में गिन्नी के लिए इज्जत और भी बढ़ गए। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मम्मी उनसे नाराज रहती हैं क्योंकि मैं उनकी तारीफ नहीं करता कि किस तरह उन्होंने अपने तीनों बच्चों की परवरिश की है। 

Share this article
click me!