Good News: फिर हंसाने आ रहा The Kapil Sharma Show शो, इस बार देखने मिलेंगे कई बड़े बदलाव

Published : May 27, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : May 27, 2021, 06:00 PM IST
Good News: फिर हंसाने आ रहा The Kapil Sharma Show शो, इस बार देखने मिलेंगे कई बड़े बदलाव

सार

लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा छोटे पर्दे नदारद है। लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अब शो नए अंदाज में आने वाला है। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डेढ़ महीने बाद शो लॉन्च होने वाला है। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा।

मुंबई. लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो (The Kapil Sharma Show) द कपिल शर्मा छोटे पर्दे नदारद है। लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अब शो नए अंदाज में आने वाला है। शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट की मानें तो शो के ऑन एयर होने का खुलासा हुआ है। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डेढ़ महीने बाद शो लॉन्च होने वाला है। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो में कई बदलाव नजर आएंगे। फॉर्मेट और नई टीम के साथ शो और भी मजेदार होने वाला है।


देखने मिलेंगे नए चेहरे
खबरों की मानें तो शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। नए सीजन में कई और चेहरे भी नजर आएंगे। इस बार नए लोगों और लेखकों को मौका देने की बात सामने आ रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार्स शो का हिस्सा बने रहेंगे। इनमें भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। 

 
कोरोना की वजह टली थी शूटिंग
शो में लीड रोल निभा रहे कृष्णा अभिषेकने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मई में नए अंदाज में वापसी करने वाला है। उन्होंने ये कहा था कि इस बार शो और भी स्पेशल और मजेदार होगा। शो का सेट भी चेंज होगा लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई और शूटिंग को आगे बढ़ाना पड़ा। शो अब जुलाई में शुरू होगा।


इसलिए बंद हुआ था शो
आपको बता दें कि शो के बंद होने पीछे दो वजहें सामने आई थी। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस और लॉकडाउन की वजह शो को ऑफ एयर किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था ऑफ एयर होने के दौरान सेट में बदलाव किए जाएंगे। वहीं दूसरी वजह ये थी कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले थे। ऐसे में वे चाहते थे कि अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त फैमिली के साथ बिताए। 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप