Good News: फिर हंसाने आ रहा The Kapil Sharma Show शो, इस बार देखने मिलेंगे कई बड़े बदलाव

लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा छोटे पर्दे नदारद है। लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अब शो नए अंदाज में आने वाला है। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डेढ़ महीने बाद शो लॉन्च होने वाला है। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 10:24 AM IST / Updated: May 27 2021, 06:00 PM IST

मुंबई. लंबे समय से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो (The Kapil Sharma Show) द कपिल शर्मा छोटे पर्दे नदारद है। लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। अब शो नए अंदाज में आने वाला है। शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट की मानें तो शो के ऑन एयर होने का खुलासा हुआ है। बता दें कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए डेढ़ महीने बाद शो लॉन्च होने वाला है। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो में कई बदलाव नजर आएंगे। फॉर्मेट और नई टीम के साथ शो और भी मजेदार होने वाला है।


देखने मिलेंगे नए चेहरे
खबरों की मानें तो शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। नए सीजन में कई और चेहरे भी नजर आएंगे। इस बार नए लोगों और लेखकों को मौका देने की बात सामने आ रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार्स शो का हिस्सा बने रहेंगे। इनमें भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। 

Latest Videos

 
कोरोना की वजह टली थी शूटिंग
शो में लीड रोल निभा रहे कृष्णा अभिषेकने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मई में नए अंदाज में वापसी करने वाला है। उन्होंने ये कहा था कि इस बार शो और भी स्पेशल और मजेदार होगा। शो का सेट भी चेंज होगा लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई और शूटिंग को आगे बढ़ाना पड़ा। शो अब जुलाई में शुरू होगा।


इसलिए बंद हुआ था शो
आपको बता दें कि शो के बंद होने पीछे दो वजहें सामने आई थी। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस और लॉकडाउन की वजह शो को ऑफ एयर किया गया था। साथ ही यह भी कहा गया था ऑफ एयर होने के दौरान सेट में बदलाव किए जाएंगे। वहीं दूसरी वजह ये थी कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले थे। ऐसे में वे चाहते थे कि अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त फैमिली के साथ बिताए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध