CONFIRMED: तारक मेहता में नई दयाबेन बनकर आ रही ये एक्ट्रेस, जानें क्या है रवीना टंडन से इनका रिश्ता?

Published : Jun 19, 2022, 09:59 AM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 10:27 AM IST
CONFIRMED: तारक मेहता में नई दयाबेन बनकर आ रही ये एक्ट्रेस, जानें क्या है रवीना टंडन से इनका रिश्ता?

सार

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच खबर है कि शो में दयाबेन की वापसी हो रही है, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasma) काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शैलेश लोढ़ा शो छोड़कर चले गए फिर दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी को लेकर चर्चा होने लगी। फैन्स लंबे समय से दिशा की वापसी की डिमांड कर रहे थे। हाल ही में ये अफवाह भी उड़ी थी कि दिशा शो में लौट रही है। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में में दयाबेन की वापसी तो हो रही है लेकिन दिशा नहीं बल्कि  राखी विजन (Rakhi Vijan) नई दयाबेन बनकर शो में आ रही है। बता दें कि शो में अब दोबारा दयाबेन का ट्रैक शुरू होने वाला है।


जानें कौन है नई दयाबेन राखी विजन
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब दिशा वकानी की जगह राखी विजन दयाबेन का रोल प्ले करती नजर आएंगी। बता दें कि उन्होंने सीरियल हम पांच में स्टीवी का रोल प्ले कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस सीरियल के बाद उन्होंने टीवी के साथ ही फिल्मों में काम किया। वे आखिर बार एकता कपूर के शो नागिन 3 में नजर आई थी। इसके बाद से वे गायब थी। अब वे दयाबेन बनकर लौट रही है। शायद कम ही लोग जानते है कि राखी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की एक्स भाभी हैं। राखी ने रवीना के भाई राजीव टंडन से 2004 में शादी की थी। हालांकि, शादी के 6 साल बाद दोनों अलग हो गए। बता दें कि रवीना की अपनी भाभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। 


2017 में लिया था दिशा वकानी ने शो से ब्रेक
आपको बता दें कि 2017 में दिशा वकानी ने शादी करने के बाद शो से ब्रेक लिया था। इसके बाद से मेकर्स शो में उनकी वापसी की कोशिश कर रहे थे। कुछ साल पहले ये खबर भी आई थी दिशा अपनी शर्तों पर शो में वापस लाने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन बाद में खबर आई कि मेकर्स के साथ उनका तालमेल नहीं बैठ पाया। वहीं, कुछ दिनों से उनकी वापसी की इतनी ज्यादा चर्चा चल रही थी कि हाल ही एक एपिसोड उनकी वापसी पर प्रसारित किया गया था, लेकिन आखिर में पता चला वे नहीं लौटी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कन्फर्म माना जा रहा है कि अब वे शो में वापस नहीं लौटेंगी और उनको राखी विजन रिप्लेस कर रही है। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो राखी विजन अपने दयाबेन के रोल लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने उनके रोल में ढलने के लिए स्टारकास्ट के साथ कुछ मीटिंग्स भी की। वे चाहती है कि वे शो  में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाए।

 

ये भी पढ़ें
नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

किसी को 54 करोड़ का बंगला तो किसी को मिली 1.3 करोड़ की कार, जब पापाओं ने स्टार किड्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज