कपिल शर्मा शो में ऑडियंस की जगह कार्डबोर्ड से बने कटआउट बैठाकर की शूटिंग, एक्टर ने पूछा ये मजेदार सवाल

Published : Jul 24, 2020, 12:44 PM ISTUpdated : Jul 26, 2020, 10:21 AM IST
कपिल शर्मा शो में ऑडियंस की जगह कार्डबोर्ड से बने कटआउट बैठाकर की शूटिंग, एक्टर ने पूछा ये मजेदार सवाल

सार

कपिल शर्मा शो की टीम महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार शूट कर रही है। जिसकी वजह से उन्हें शो के कुछ फॉर्मेट में बदलाव लाना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ज्यादा लोगों के साथ शूट नहीं कर सकती, ऐसे में सबसे पहले मेकर्स ने लाइव ऑडियंस के बिना शूट करने का फैसला किया। अब तक शो में एक सेगमेंट हुआ करता था जहां ऑडियंस शो में मौजूद गेस्ट और कपिल शर्मा के साथ सवाल-जवाब किया करती थी। अब ये नहीं होगा। कपिल ने सेट से एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स से असली और नकली ऑडियंस को पहचानने का टास्क दिया है। बता दें कि कपिल का शो जल्दी ही दर्शकों के सामने होगा।

मुंबई. करीब 125 दिन बाद कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग आखिरकार शुरू हुई। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद चर्चा में आए सोनू सूद ने टीम के साथ कमबैक एपिसोड शूट किया। चैनल इस स्पेशल एपिसोड को एक अगस्त को टेलीकास्ट करने की तैयारी में है। इस बीच कपिल ने सेट से एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स से असली और नकली ऑडियंस को पहचानने का टास्क दिया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- इस फोटो में कितने लोग असली और नकली है। बता दें कि शेयर की इस फोटो में लास्ट लाइन में मास्क लगाकर बैठे 8 लोग ही रीयल हैं, बाकि सभी कार्डबोर्ड कटआउट हैं।


शो के फॉर्मेट में बदलाव
शो की टीम महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार शूट कर रही है। जिसकी वजह से उन्हें शो के कुछ फॉर्मेट में बदलाव लाना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ज्यादा लोगों के साथ शूट नहीं कर सकती, ऐसे में सबसे पहले मेकर्स ने लाइव ऑडियंस के बिना शूट करने का फैसला किया। अब तक शो में एक सेगमेंट हुआ करता था जहां ऑडियंस शो में मौजूद गेस्ट और कपिल शर्मा के साथ सवाल-जवाब किया करती थी। अब ये नहीं होगा। 


सोनू सूद ने की शूटिंग
कपिल ने प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद के साथ शो का कमबैक एपिसोड शूट कर लिया है। जिसकी कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं। वहीं शो की गेस्ट अर्चना ने भी सेट से कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वहां का माहौल साफ नजर आ रहा है। टीम ने आखिरी एपिसोड 15 मार्च को शूट किया था जिसमें आयुष शर्मा और साईं मांजरेकर बतौर गेस्ट नजर आए थे। 


शूटिंग में सेफ्टी का पूरा ध्यान
लॉकडाउन के कारण कई महीनों से सभी टीवी शोज की शूटिंग बंद थी। अब धीरे-धीरे कई टीवी शोज ने शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ शोज के नए एपिसोड्स टेलीकास्ट भी होने लगे हैं। द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है। कपिल शर्मा और भारती सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में भारती सिंह और सुमोना चक्रवर्ती सेफ्टी प्रीकॉशन्स लेती दिख रही हैं।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी