एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई दिनों से श्वेता तिवारी (shweta tiwari) अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। इसके बाद उन्होंने खुद का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। जानकारी में कहा है कि वो काफी दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया था। इसके बाद कोई खबर नहीं आई है। ऐसी अफवाहें है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी बयान नहीं आया है और ना ही प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कोई बात कही है।
मुंबई. कोरोनावायरस (coronavirus) के कहर से कोई भी नहीं बच पा रहा है। टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में टीव शो 'मेरे डैड की दुल्हन' (mere dad ki dulhan) के लीड एक्टर वरुण बडोला ने पत्नी राजेश्वरी सचदेवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब खबरें आ रही है कि श्वेता तिवारी इस वायरस की चपेट में आ गई है। हालांकि, अभी ऑफिशियल इसकी बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
अच्छी फील नहीं कर रही श्वेता
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई दिनों से श्वेता तिवारी (shweta tiwari) अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। इसके बाद उन्होंने खुद का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। जानकारी में कहा है कि वो काफी दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया था। इसके बाद कोई खबर नहीं आई है। ऐसी अफवाहें है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी बयान नहीं आया है और ना ही प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कोई बात कही है।
मुश्किल में पड़ सकते हैं मेकर्स
शो के मेकर्स के सामने अब बड़ी समस्या आ सकती है। पहले ही वरुण बडोला ने काम से छुट्टी ले रखी है और अब श्वेता तिवारी की कोरोना रिपोर्ट से उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। इन दिनों शो में वरुण और श्वेता की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते दिनों ही इन दिनों संगीत और मेंहदी सेरेमनी के एपिसोड्स ऑनएयर किए गए थे। अब देखना होगा कि मेकर्स कहानी में किस तरह से मोड़ लेकर आएंगे।