'बालिका वधू' की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, शूटिंग पर जाना किया बंद, पति और बेटे का भी होगा टेस्ट

खबरों की मानें तो टीवी एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव को कोरोना हो गया है। बुधवार शाम को COVID-19 के टेस्ट में राजेश्वरी पॉजिटिव पाई गई। सूत्रों के अनुसार, राजेश्वरी को पिछले दो दिनों से हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे और इसीलिए उन्होंने अपना परीक्षण कराया। बताया जा रहा है कि राजेश्वरी पिछले कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं आ रही थीं क्योंकि उनके फिलहाल कोई सीन्स नहीं थे। घर पर ही उनको कमजोरी के साथ हल्के बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए। दो दिनों के इंतजार के बाद, राजेश्वरी ने खुद का परीक्षण कराया और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मुंबई. कोरोना (cororna) की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे है और कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। खबरों की मानें तो टीवी एक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव (rajeshwari sachdev) को कोरोना हो गया है। बुधवार शाम को COVID-19 के टेस्ट में राजेश्वरी पॉजिटिव पाई गई। सूत्रों के अनुसार, राजेश्वरी को पिछले दो दिनों से हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे और इसीलिए उन्होंने अपना परीक्षण कराया। 


शूटिंग पर नहीं जा थी राजेश्वरी
बताया जा रहा है कि राजेश्वरी पिछले कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं आ रही थीं क्योंकि उनके फिलहाल कोई सीन्स नहीं थे। घर पर ही उनको कमजोरी के साथ हल्के बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए। दो दिनों के इंतजार के बाद, राजेश्वरी ने खुद का परीक्षण कराया और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


पति का भी होगा कोरोना टेस्ट
बालिका वधू, लौट आओ त्रिशा, पेशवा बाजीराव जैसे कई टीवी शो और कुछ फिल्मों में काम कर चुकीं राजेश्वरी के घर में फिलहाल किसी का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है। उनके पति वरुण बडोला, साथ ही बेटे का गुरुवार को कोरोना टेस्ट होगा। फिलहाल दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, वरुण अभी अपने टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन की शूटिंग पर नहीं जा रहे हैं। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही वो शूटिंग पर जाना शुरू करेंगे। 

Varun Badola: Rajeshwari Sachdev and Varun Badola fall in love with words  in 'Shabd Leela' | Hindi Movie News - Times of India
इन्हें भी हुआ कोरोना
आपको बता दें कि अब तक राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी, करम राजपाल, सचिन त्यागी, पार्थ समथान जैसे छोटे परदे के कई कलाकारों COVID -19 पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल, राजेश्वरी के टीवी शो की शूटिंग एहतियात के तौर पर अगले तीन दिनों के लिए रोक दी जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu