'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी स्टार्स और क्रू मेंबर्स के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मेकर्स ने कहा- स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी, जोकि ये रिश्ता क्या कहलाता है का अहम हिस्सा है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी घर पर ही क्वारंटाइन है। बीएमसी ने भी उन्हें ऐसा ही करने के लिए कहा है। जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों को आइसोलेट करके उनका टेस्ट करवाया जाएगा।
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस ने सबसे पहले मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले सचिन त्यागी को अपनी चपेट में लिया। बीती शाम ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने ये बात साफ की थी कि सचिन त्यागी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई है और बाकी स्टार्स अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी और समर्थ का किरदार निभा रहे है। स्वाति और समीर के साथ-साथ कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जारी किया स्टेटमेंट
मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी स्टार्स और क्रू मेंबर्स के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मेकर्स ने कहा- स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी, जोकि ये रिश्ता क्या कहलाता है का अहम हिस्सा है, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा के लिहाज से सभी घर पर ही क्वारंटाइन है। बीएमसी ने भी उन्हें ऐसा ही करने के लिए कहा है। जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स और बाकी लोगों को आइसोलेट करके उनका टेस्ट करवाया जाएगा। चार क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी जल्द ही पूरे सेट को सैनिटाइज करने वाली है।
बदलेगा ट्रैक
इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का करेंट ट्रैक सचिन त्यागी के इर्द गिर्द ही चल रहा था, लेकिन अब मेकर्स को जल्द ही अपना ट्रैक बदलना होगा। खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड्स से मेकर्स कीर्ति और आदित्य की कहानी पर फोकस करने वाले हैं।