3 महीने के लिए बेटे से बिछड़ते वक्त इमोशनल हो गईं दलजीत, दिल रखने बेटे के साथ किया डांस

कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके शो के दूसरे कंटेस्टेंट का इंट्रोक्शन शुरू किया।

मुंबई। बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत 29 सितंबर से हो गई। शो के प्रीमियर पर सलमान ने 11वें कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को घर में एंट्री दिलाई। 36 साल की दलजीत ने शो में इमोशनल एंट्री की। स्टेज पर पहुंचते ही दलजीत ने सलमान खान से कहा कि वो प्यार की खोज में बिग बॉस के घर में आई हैं। दलजीत के मुताबिक, यह शो उनके लिए एक बड़ा मौका है। 

पति को तलाक देकर बेटे के साथ अलग रहती हैं दलजीत : 
दलजीत ने 2015 में अपने पति शालीन भनोट से तलाक ले लिया था और अब बेटे के साथ अलग रह रही हैं। दलजीत ने कहा कि ये शो उनके और उनके बेटे के फ्यूचर के लिए अच्छा है। शो में दलजीत को ग्रीन एंड गोल्डन ड्रेस में देखकर सलमान ने कहा- ''आपकी त्वचा से तो उम्र का पता ही नहीं चलता। क्या आपको लगता है कि आपके लिए यहां प्यार की नई शुरुआत हो सकती है।'' इस पर दलजीत ने सलमान से कहा कि अगर घर में उन्हें कोई कोई मैच्योर्ड और सुलझा हुआ शख्स मिलता है तो उनकी प्यार की तलाश पूरी हो जाएगी। 

Latest Videos

घर के अंदर जाने से पहले इमोशनल हो गईं दलजीत : 
बिग बॉस के घर में जाने से पहले दलजीत ने कहा कि वो यहां अपने बेटे के साथ आई हैं और घर के अंदर जाने से पहले उससे एक बार मिलना चाहती हैं। इसके बाद दलजीत ने बेटे शारव से मुलाकात की और इमोशनल हो गईं। बेटे से बिछड़ते वक्त दलजीत ने उसका दिल रखने के लिए सलमान के गाने 'तू जो मिला' पर डांस किया। 

कौन हैं दलजीत कौर : 
15 नवंबर 1982 को लुधियाना में जन्मीं दलजीत कौर के पिता आर्मी में थे। दलजीत कौर ने टीवी करियर की शुरुआत 2004 में जी टीवी के शो 'मंशा' से की थी। बाद में वो सीआईडी, आहट और रात होने को है जैसे कई टीवी शोज में नजर आईं। दलजीत ने सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुलवधू' में अहम रोल निभाया। दलजीत 'वो छूना है आसमान' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी