तारक मेहता में अब नहीं लौटेंगी दयाबेन, शो में वापसी को लेकर पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिशा ने अब तक कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2004 में टीवी शो 'खिचड़ी' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो आहट, रेशम दंख और सीआईडी में भी नजर आईं। फिल्मों की बात करें तो दिशा कमसिन, फूल और आग, देवदास, मंगल पांडेय, जोधा अकबर और लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में काम किया। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शो की सबसे फेमस किरदार दयाबेन उर्फ दिशा वाकाणी टीवी पर वापसी कर रही हैं, लेकिन अब खबर है कि दयाबेन इस शो में नजर नहीं आएंगी। दिशा के पति मयूर पाड़िया ने खुद इस बात का खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान मयूर ने बताया कि दिशा ने अपकमिंग एपिसोड की कुछ शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन हमारे और मेकर्स के बीच अब भी कई चीजों पर सहमति नहीं बन पाई है। 

 

दिशा के पति ने आगे कहा, मेकर्स अब भी हमारी शर्त मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब दिशा दोबारा शो का हिस्सा नहीं बनेगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी करते हुए बताया था कि गोकुलधाम सोसाइटी के नवरात्रि महोत्सव में दयाबेन की एंट्री हो जाएगी। इस खबर के बाद से ही दयाबेन के फैंस काफी उत्साहित थे। 

 

दिशा ने शो में काम करने से इसलिए किया था मना :
बता दें कि अहमदाबाद में गुजराती जैन फैमिली में जन्मीं दिशा वाकाणी ने 24 नवंबर, 2015 को मयूर पाड़िया से शादी की थी। शादी के बाद दिशा ने 2017 में बेटी को जन्म दिया था। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान ही दिशा ने शो छोड़ दिया था। मां बनने के बाद दिशा लंबे वक्त तक मैटरनिटी लीव पर थीं। हालांकि बाद में जब शो मेकर्स ने उन्हें वापसी के लिए कहा तो दिशा ने कुछ शर्तें रख दी थीं। उस दौरान शो के प्रोड्यूसर दिशा की शर्तें मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। इसके चलते दिशा ने शो में आने से मना कर दिया था।

 

इन शोज में काम कर चुकीं दिशा : 
दिशा ने अब तक कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2004 में टीवी शो 'खिचड़ी' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो आहट, रेशम दंख और सीआईडी में भी नजर आईं। फिल्मों की बात करें तो दिशा कमसिन, फूल और आग, देवदास, मंगल पांडेय, जोधा अकबर और लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में काम किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता