नेपाली पीएम के ‘राम नेपाली थे’ वाले बयान पर 'रामायण' की 'सीता' ने किया पलटवार, दिया ये जवाब

 नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में भगवान राम के जन्मस्थान को नेपाल में बताकर एक नई बहस छेड़ दी है। उनके मुताबिक, राम का जन्म अयोध्या में नहीं बल्कि नेपाल में हुआ है। ओली के इस बयान के बाद देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आई। 

मुंबई। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में भगवान राम के जन्मस्थान को नेपाल में बताकर एक नई बहस छेड़ दी है। उनके मुताबिक, राम का जन्म अयोध्या में नहीं बल्कि नेपाल में हुआ है। ओली के इस बयान के बाद देशभर से लोगों की प्रतिक्रिया आई। इसी बीच रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने भी रिएक्ट किया है। दीपिका ने एक ट्वीट और मीम के जरिए मजाकिया अंदाज में अपनी बात कही है। 

दीपिका ने जो मीम शेयर किया है, उसमें हनुमान जी श्री राम से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं - प्रभु आपने यह क्यों नहीं बताया कि आप नेपाली हैं? इसके साथ ही दीपिका ने ट्वीट में लिखा,
हनुमान जी भी आश्चर्यचकित हैं। अपने ट्वीट में दीपिका ने कुछ लोगों को टैग भी किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कुछ महीनों पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में यामी गौतम की मां के रोल में नजर आई थीं। 

भगवान राम और अयोध्या नेपाल में होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान पर नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी थी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री ओली का बयान किसी भी राजनीतिक विषय से जुड़ा हुआ नहीं है। उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और न ही अयोध्या के महत्व और सांस्कृतिक मूल्य का अपमान करना था।

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि अयोध्या भारत में नहीं, बल्कि बीरगंज में स्थित एक छोटा सा गांव है। साथ ही उन्होंने भगवान राम को नेपाली बताया था। इस बयान के बाद ओली अपने ही देश में घिरते दिख रहे हैं। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, आदि-कवि ओली द्वारा रचित कलियुग की नई रामायण सुनिए, सीधे बैकुंठ धाम की यात्रा करिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली