हाई हिल में लड़खड़ाईं दीपिका तो फैन ने संभाला, शुक्रिया कहने की बजाय भड़कीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Published : Nov 25, 2022, 08:35 PM IST
हाई हिल में लड़खड़ाईं दीपिका तो फैन ने संभाला, शुक्रिया कहने की बजाय भड़कीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

सार

36 साल की दीपिका कक्कड़ को 'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका के लिए जाना जाता है। वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की विनर रही हैं। उन्हें 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज में नजर आईं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। वीडियो तब का है, जब वे हाल ही में वे पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ उनका दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड (DADASAHEB PHALKE ICON AWARD) रिसीव करने पहुंची थीं, जो उन्हें एक्टिंग वर्ल्ड दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला है।

दीपिका गिरते-गिरते बचीं

अवॉर्ड रिसीव करने के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने वहां मौजूद पैपराजी को ख़ुशी-ख़ुशी पोज दिए। फिर दीपिका वहां से घर के लिए रवाना होने लगीं और कार की ओर बढ़ते वक्त उनका पैर एक गड्ढे में पड़ गया, जिससे वे लड़खड़ा गईं और गिरते-गिरते बचीं।इस दौरान बगल में चल रहे उनके एक फैन ने उन्हें संभालने की कोशिश की। लेकिन दीपिका ने उसका शुक्रिया अदा नहीं किया, बल्कि वे उन पर भड़क उठीं।

उखड़ी-उखड़ी दिखीं दीपिका

दीपिका ने फैन को घूरा और उंगली दिखाते हुए कहा, "Don't Touch Me".(मुझे मत छुओ)। वीडियो दीपिका कुछ उखड़ी-उखड़ी भी नजर आईं। जब पैपराजी ने उनसे शोएब के अवॉर्ड पर रिएक्शन लेने की कोशिश की तो उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, "जो अवॉर्ड लेकर आ रहे हैं, वो वहां हैं। प्लीज आप वहां जाइए।"

दीपिका पर भड़क उठे लोग

फैन के साथ दीपिका का बर्ताव देखने के इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पुश करके नीचे गिरा देना था, तब सही था।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "कोई आपको छूने में इन्ट्रेस्टेड नहीं है। चिंता मत करो। इतना ओवररिएक्ट करने का काम नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "व्लॉग में इतनी अच्छी बनने की कोशिश करती हो और रियर में जो हेल्प करते हैं, उनको ही आंखें दिखाती हो। वाह क्या एटीट्यूड है मैडम। सेम अंदाज़ व्लॉग में भी रखतीं तो मजा आता।" एक यूजर ने लिखा है, "गिरी हुई को गिरने से मत बचाओ।" 

म्यूजिक वीडियोज में व्यस्त हैं दीपिका

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को टीवी पर पिछली बार 'ससुराल सिमर का 2' में देखा गया था। वहीं, वे म्यूजिक वीडियोज में व्यस्त हैं। उनका पिछ्ला म्यूजिक वीडियो अक्टूबर एंड में रिलीज हुआ था। 'मुस्कराना तेरा' बोल वाले इस वीडियो में दीपिका के साथ उनके पति शोएब इब्राहिम भी दिखाई दिए थे। साज भट्ट ने इस गाने को आवाज़ दी थी और नितेश त्यागी इसके डायरेक्टर थे। म्यूजिक को संदीप बत्रा ने कंपोज किया था।

और पढ़ें...

दुबई की यात्रा नहीं कर पाएंगी उर्फी जावेद, इस वजह से लगा एक्ट्रेस पर BAN

बनने लगा रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के सपनों का घर, देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में है शामिल

Bhediya Review: वरुण धवन की फिल्म देख किसी ने कहा 'आ...थू', तो कोई बोला- कसम से मजा आ गया

Cirkus Teaser: 180 करोड़ की कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह का डबल डोज, जानिए कैसी है फुल स्टारकास्ट?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र