Bade Achhe Lagte Hain 2: इस दिन लॉन्च होगा दिशा परमार- नकुल मेहता का शो, एकता कपूर ने दिया हिंट

बड़े अच्छे लगते है सीजन 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स शो को जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एकता कपूर का ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते तक लॉन्च हो जाएगा। 

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते है (Bade Acche Lagte Hain) ने घर-घर में जगह बना ली थी। अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) इस शो के दूसरे सीजन को लेकर आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि शो के दूसरे सीजन में दिशा परमार (Disha Parmar) लीड रोल प्ले करेगी। उनके साथ नकुल मेहता (Nakuul Mehta) नजर आएंगे। शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 के जरिए दिशा 8 साल बाद नकुल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इससे पहले दोनों ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा सीरियल में साथ काम किया था। इसी बीच बड़े अच्छे लगते है सीजन 2 को लेकर एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स शो को जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एकता कपूर का शो अगस्त के आखिरी हफ्ते तक लॉन्च हो जाएगा। 


रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली बार की तरह इस बार भी शो को  सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा। प्यार पर जोर नहीं सीरियल जल्दद ही बंद होने वाला और इसका स्लॉट एकता के शो को दिया जा चुका है। हालांकि, अभी तक यह बात क्लियर नहीं हुई है कि शो किस तारीख से शुरू होगा। बता दें कि इस शो के लिए पहले दिव्यांका त्रिपाठी को भी एप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। 

Latest Videos


मांगनी पड़ी थी माफी
बड़े अच्छ लगते हैं का पहली सीजन मई 2011 से जुलाई 2014 के बीच प्रसारित हुआ था। इस शो को टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में गिना जाता था। उस जमाने में इस शो के जिस सीन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, उसमें राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच रोमांटिक सीन था, जिसके चलते निर्माताओं और शो की टीम को दर्शकों की आलोचना का सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि टीवी की दुनिया का शायद सबसे पहले लिपलॉक सीन यही था। इस लिपलॉक और रोमांटिक सीन के लिए शो की निर्माता एकता कपूर ने माफी भी मांगी थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन