बिग बॉस: टास्क में एजाज खान ने पार की सारी हदें, कुमार सानू के बेटे को दिया इस तरह का घिनौना काम

बिग बॉस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कई बार सारी हदें पार कर जाते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ है इस बार। दरअसल, एक टास्क के दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को कुछ ऐसा करने के लिए कह दिया कि ये देख घर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 अपने टॉस्क के चलते धीरे-धीरे चर्चा में आ रहा है। दरअसल, शो में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कई बार सारी हदें पार कर जाते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ है इस बार। दरअसल, एक टास्क के दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को कुछ ऐसा करने के लिए कह दिया कि ये देख घर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में एंजेल (फरिश्ते) और डेविल (शैतान) की दो अलग- टीम बनाई गई थीं, जिसमें डेविल बने मेंबर्स ऐजाज खान, निक्की तंबोली और एली गोनी को एंजेल टीम के सदस्यों रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जान सानू को परेशान करना और अपने इशारों पर नचवाकर घर के रूल्स तुड़वाने थे। एजाज ने पार की सारी हदें...

Latest Videos

टास्क के दौरान एजाज ने जान सानू से टॉयलेट में हाथ डालने और जुबान से सीट साफ करने का ऑर्डर दिया था। इसे देखकर सीनियर कंटेस्टेंट ने भड़कते हुए ऐजाज को फटकार लगाई है। एजाज खान टास्क में इतने ज्यादा खो गए कि उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। एजाज ने टास्क के दौरान जान कुमार को पहले तो अपना कुत्ता बनाया और बाद में टॉयलेट सीट को चाटने के लिए कह दिया। संचालक बनी जैस्मिन ने जब एजाज को ऐसा करने से रोका, तब एजाज ने जान को टॉयलेट के पानी में अपना हाथ डालने को कह दिया।

Bigg Boss 14 Day 34 Highlights: Jaan Kumar Sanu breaks down after Eijaz Khan  insults him in task; Aly Goni asks Jasmin Bhasin to respect 'senior actor  Eijaz'

गौहर खान ने लगाई एजाज को फटकार :
एजाज खान की इस हरकत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस गौहर खान ने तो एजाज को आड़े हाथों लेते हुए कई ट्वीट कर डालें। गौहर इस बात से नाराज हैं कि टास्क के नाम पर घर पर कुछ भी किया जा रहा है। ये सब दिखाता है कि तुम किस तरह के इंसान हो। वहीं एक और ट्वीट में गौहर खान ने रुबीना के खेल की तारीफ की। उनके मुताबिक शैतान बनाम फरिश्ते वाले टास्क में रुबीना ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बढ़िया खेला। जान कुमार सानू ने अपने लिए स्टैंड लेकर बहुत अच्छा किया।

जान सानू हैं गौहर के पसंदीदा कंटेस्टेंट :
बता दें कि गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला शो की शुरुआत में ही तूफानी सीनियर बनकर पहुंचे थे। गौहर ने घर से बाहर आकर जानू को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था, मेरा पर्सनल फेवरेट जान सानू हैं। मेरे हिसाब से अब तक जान बहुत ही अच्छी तरह से इस घर में रह रहा है और मुझे भरोसा है कि वो बहुत ही प्यारा बच्चा है।

Bigg Boss 14: Gauahar Khan Expresses Shock Over Eijaz Khan Asking Jaan  Kumar Sanu To Lick


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News