एकता कपूर ने करण कुंद्रा की बदल दी जिंदगी, फेसबुक से जुड़ा 'किस्मत कनेक्शन'

Published : Oct 31, 2022, 08:30 PM IST
एकता कपूर ने करण कुंद्रा की बदल दी जिंदगी, फेसबुक से जुड़ा 'किस्मत कनेक्शन'

सार

करण कुंद्रा टीवी के आज जाने-माने चेहरे हैं। एक्टिंग से दूर-दूर का नाता नहीं रखने वाला पंजाब का लड़का कैसे मुंबई पहुंचा और किसने रुपहले पर्दे पर मौका दिया, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। आइए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश के दिल की धड़कन करण कुंद्रा के अनसुने करियर जर्नी के बारे में।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) टीवी के फेमस चेहरों में से एक हैं। साल 2009 में टीवी शो 'कितनी मोहब्बत' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले करण का अभिनय से दूर-दूर का नाता नहीं था। पंजाब का रहने वाला ये लड़का बिजनेस बैग्राउंड से जुड़ा था और कॉल सेंटर में जॉब करने के दौरान बालाजी टेलीफिल्म्स से बुलावा आता है। इसके बाद बिना ऑडिशन दिए ही वो एकता कपूर के शो के हीरो बन जाते हैं। करण कुंद्रा ने अपनी एक्टिंग करियर और निजी लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारे खुलासे किये हैं।

करण कुंद्रा को फेसबुक पर देखते ही एकता कपूर ने किया कॉल

करण कुंद्रा बताते हैं कि जब उनके पास  बालाजी टेलीफिल्म्स से कॉल आता है और एक शो में साइन करने के लिए कहा जाता है तो वो हैरान हैं। उस वक्त उन्हें लगा कि ये फेक कॉल है। क्योंकि ना तो उन्हें एक्टिंग आती है और ना ही वो मुंबई गए हैं तो पंजाब में बैठे लड़के को एकता कपूर क्यों साइन करने लगी। हालांकि वो एकता कपूर के मुरीद थे। वो बताते हैं कि जब वो फोर्ब्स की मैगजीन पढ़ते थे तो उसमें एकता कपूर का जिक्र होता था। 32 की उम्र में उन्होंने जो हासिल कर लिया था वो हर किसी की बस की बात नहीं थी।

एकता कपूर से जब मिला तब लगा कि वाकई मुझे फेक कॉल नहीं आया

करण ने बताया कि दरअसल, वो फेसबुक पर एकता कपूर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और यहीं से उन्होंने मुझे देखा और मुंबई बुलाया। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। बावजूद मैंने मुंबई की फ्लाइट ली और जब वहां पहुंचा तो कॉल आया कि इस एड्रेस पर पहुंच जाइए। मैंने सोचा इतनी रात में कौन मीटिंग के लिए बुलाता है। लेकिन जब मैं बताएं एड्रेस पर पहुंचा तो देखा कि वहां सैकड़ों लोग काम कर रहे थे। इसके बाद जब मैं एकता कपूर से मिला तब मुझे यकीन हुआ कि वाकई यहीं से कॉल गया था।

तेजस्वी के साथ शादी का ये है प्लान?

 आज में यकीन करने वाले करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से शादी के सवाल पर कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं हैं। मैं आज में यकीन करता हूं। पास्ट याद है, फ्यूचर का पता नहीं, लेकिन जो अभी है वहीं रियल है। तेजस्वी का करियर है, मेरा करियर है...हम दोनों साथ में हैं और हमें पता है कि क्या करना है। इसके साथ ही उन्होंने  बताया कि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और एक दूसरे को टॉलरेट करते हैं। हम अपने तरीके से परफेक्ट कपल हैं।

और पढ़ें:

'कांतारा' ने साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'KGF CHAPTER 2' को भी पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड

57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर