सुबह सुबह इस हाल में शनि मंदिर पहुंचीं एकता कपूर, कर बैठीं एक भूल जिससे उड़ रहा मजाक

एकता कपूर ने अपने सास-बहू टीवी धारावाहिकों ने खूब शोहरत पाई है। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने कुछ टीवी धारावाहिकों में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज' और 'कभी सौतन कभी सहेली' प्रमुख हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 12:01 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर शुक्रवार सुबह शनि मंदिर पहुंचीं। इस दौरान एकता डार्क ब्लू कलर के जंप सूट में नजर आईं। एकता को इस तरह देख सोशल मीडिया यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। क्यारियां नाम की एक यूजर ने लिखा- ''माताजी ये चप्पल फेंक दो, आधा पैर बाहर आता है...सच में अच्छी नहीं लगती।'' वहीं नाजिया नाम की एक और यूजर ने कहा- ''मंदिर आई हैं मैडम तो ये हाल है इनका।'' इतना ही नहीं, अरुणा नाम की एक यूजर ने कहा- ''ये हमेशा ही वार्डरोब मालफंक्शन की विक्टिम बनती हैं।''

ड्रेसिंग सेंस की वजह से पहले भी ट्रोल हो चुकीं एकता : 
इसी साल अगस्त में एकता कपूर ने एक इवेंट में अपनी आने वाली दो वेब सीरीज का ऐलान किया था। हालांकि इस दौरान एकता वेब सीरिज की वजह से नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहीं। दरअसल, इवेंट में एकता ने व्हाइट कलर का स्ट्रेपलैस गाउन पहन रखा था। इस गाउन की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा- 'मेजर वार्डरोब मालफंक्शन।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- मेरी समझ से बाहर है इनका ड्रेस सेंस।

 

17 साल में की थी करियर की शुरुआत : 
17 साल की उम्र में इंडस्‍ट्री में कदम रखने वाली एकता ने 70 से ज्यादा सीरियलों का निर्माण किया है। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एकता चॉकलेट्स की शौकीन हैं। उनके घर का फ्रिज चॉकलेट्स बार और चॉकलेट्स आइसक्रीम से भरा रहता है।

टीवी सीरियल्स से एकता ने पाई शोहरत : 
एकता कपूर ने अपने सास-बहू टीवी धारावाहिकों ने खूब शोहरत पाई है। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने कुछ टीवी धारावाहिकों में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'किस देश में है मेरा दिल', 'कसम से', 'कुमकुम', 'कुटुम्ब', 'बंदिनी', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'जोधा अकबर', मेरी आशिकी तुमसे ही, 'ये है मोहब्बतें' जैसे धारावाहिक शामिल हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम' और 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल ने एकता को घर-घर में फेमस कर दिया।

Share this article
click me!