इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं एकता कपूर, लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स

Published : Aug 18, 2019, 02:00 PM ISTUpdated : Aug 18, 2019, 02:06 PM IST
इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं एकता कपूर, लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स

सार

साल, 2018 में दिवाली पार्टी के दौरान एकता कपूर लंहगा-चोली में नजर आई थीं। हालांकि इसकी वजह से वो काफी अनकम्फर्टेबल फील कर रही थीं और बार-बार ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आई थीं। 

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी आने वाली दो वेब सीरीज का ऐलान किया। हालांकि इस दौरान एकता अपनी वेब सीरिज की वजह से नहीं, बल्कि ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहीं। दरअसल, इवेंट में एकता ने व्हाइट कलर का स्ट्रेपलैस गाउन पहन रखा था। इस गाउन की वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मेजर वार्डरोब मालफंक्शन।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- मेरी समझ से बाहर है इनका ड्रेस सेंस।  

ड्रेसिंग सेंस को लेकर पहले भी ट्रोल हो चुकीं एकता...  
ऐसा पहली बार नहीं है, जब एकता अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल हो रही हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार कपड़ों की वजह से ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है। साल, 2018 में दिवाली पार्टी के दौरान एकता कपूर लंहगा-चोली में नजर आई थीं। हालांकि इसकी वजह से वो काफी अनकम्फर्टेबल दिख रही थीं और बार-बार उसे एडजस्ट कर रही थीं। 

टीवी की सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं एकता...
एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं। अभी उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले 7 टीवी शो 'ये है मोहब्बतें', 'कुमकुम भाग्य', 'कुंडली भाग्य', 'नागिन 3', 'दिल ही तो है', 'क़यामत की रात' और 'कसौटी जिंदगी की 2' टेलीकास्ट हो रहे हैं। इसके अलावा एकता के नए प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले 'माया', 'देव डीडी', 'हक से' और 'गंदी बात' जैसी कई वेबसीरीज का वेबकास्ट किया जा चुका है। उनकी नई वेब सीरीज 'XXX uncensored' 27 सितंबर से शुरू हो रही है। मां शोभा और पिता जितेंद्र के साथ उनका फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी मोशन पिक्चर्स' भी है, जिसके बैनर तले 2001 से अब तक 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'उड़ता पंजाब' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 

17 साल में की थी करियर की शुरुआत...
17 साल की उम्र में इंडस्‍ट्री में कदम रखने वाली एकता ने 70 से ज्यादा सीरियलों का निर्माण किया है। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एकता चॉकलेट्स की शौकीन हैं। उनके घर का फ्रिज चॉकलेट्स बार और चॉकलेट्स आइसक्रीम से भरा रहता है।

टीवी धारावाहिकों से पाई शोहरत...
एकता कपूर ने अपने सास-बहू टीवी धारावाहिकों ने खूब शोहरत पाई है। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने कुछ टीवी धारावाहिकों में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'किस देश में है मेरा दिल', 'कसम से', 'कुमकुम', 'कुटुम्ब', 'बंदिनी', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'जोधा अकबर', मेरी आशिकी तुमसे ही, 'ये है मोहब्बतें' जैसे धारावाहिक शामिल हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम' और 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल ने एकता को घर-घर में फेमस कर दिया।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 विनर गौरव खन्ना की खुशियां झटके में हुई ढेर, जानें क्या है पूरा मामला
2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज