
मुंबई. फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' में करीना कपूर के पति का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुमित व्यास की पत्नी एकता कौल कभी भी मां बन सकती है। वे 9 महीने की प्रेग्नेंट और इसी महीने बच्चे को जन्म देगी। हालांकि, कपल कोरोना लॉकडाउन की वजह से कुछ परेशानियों से गुजर रहा है। बता दें, सुमित और एकता के बीच 7 साल का अंतर है। सुमित ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी। हालांकि 2017 में इस कपल का तलाक हो गया।
वर्चुअल बेबी शॉवर
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सुमित व्यास और एकता कौल अपनी खुशियां परिवार के साथ सेलीब्रेट नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि कुछ समय पहले ही सुमित ने एकता के लिए वर्चुअल गोदभराई का इंतजाम किया था। इस दौरान एकता और सुमित का परिवार वीडियो कॉल के जरिए बात करता नजर आया था। एकता ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात का खुलासा किया है। शेयर की गई फोटो में एकता लाल चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं तो वहीं सुमित पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
मिला घरवालों का आशीर्वाद
एकता ने लिखा, 'मेरी गोदभराई की रस्म वीडियो कॉल के जरिए पूरी की गई है। मैंने अपनी गोदभराई की उम्मीदें छोड़ दी थी। इस बीच पूरे परिवार ने चुपके से वीडियो कॉल करके मुझे इस रस्म का तोहफा दे दिया और अपना आशीर्वाद दिया। केक कटिंग के दौरान सब लोग ताली बजाकर जश्न मना रहे थे।'
दो साल पहले की थी शादी
बता दें कि दोनों ने 2018 सितंबर में शादी की थी। एकता ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुमीत और मैं काफी खुश और एक्साइटेड हैं। हम दोनों ने लड़की/लड़के का नाम तक सोच लिया है। कोरोना वायरस की वजह से हम थोड़ी ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। इस दौरान हम किसी को भी मिलने नहीं आने दे रहे हैं। एकता ने बताया कि हम दोनों कहीं भी बाहर नहीं जा रहे हैं। घर में किसी को न आने देने के कारण हम दोनों को ही घर का सारा काम संभालना पड़ रहा है, जिससे थोड़ी परेशानियां हो रही हैं।