
मुंबई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी सीरियल 'मोलक्की' (Molkki) के सेट पर आग लगने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के क्लिक निक्सन स्टूडियो में गैस लीक होने की वजह से धमाका हो गया, जिसके चलते सेट पर आग लग गई। एकता कपूर का ये स्टूडियो मुंबई के चांदीवली इलाके में है। घटना के समय अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। आग लगने की वजह से सेट पर 2 घंटों के लिए शूटिंग को रोक दिया गया। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन, विपुल और पूर्वी की शादी के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। शादी के लिए मंडप तैयार किया जा रहा था। आग जलाने के लिए जब मंडप के हवन कुंड को गैस पाइप से जोड़ा जा रहा था तभी गैस लीक होने लगी और सेट पर धमाका हो गया।
सेट पर आग लगने की वजह से वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए। इस घटना के बारे में बात करते हुए टीवी एक्टर नवीन शर्मा ने बताया, हादसा ज्यादा बड़ नहीं है। हालांकि इस छोटे से ब्लास्ट ने हम सभी को डरा दिया था। जल्द ही हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया था। स्टूडियो में ऐसी घटनाओं से बचने के पूरे इंतजाम किए जाते हैं। बता दें नवीन शर्मा सीरियल 'मोलक्की' में विपुल का किरदार निभा रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।