कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे एक्टर और कर्मचारी; तत्काल रोकनी पड़ी शूटिंग

Published : Jul 18, 2020, 10:07 PM ISTUpdated : Jul 19, 2020, 08:03 PM IST
कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे एक्टर और कर्मचारी; तत्काल रोकनी पड़ी शूटिंग

सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार शाम को आग लगने से भगदड़ मच गई। सेट पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार शाम को आग लगने से भगदड़ मच गई। सेट पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हालांकि, जिस वक्त आग लगी, उस समय सेट पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी तरह की जनहानि होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद शूटिंग को फौरन बंद कर दिया गया। 

हादसा, मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित क्लिक निक्सन स्टूडियो में हुआ। अचानक से एक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद वहां रखी चीजों में आग भड़क गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शाम 4 बजे की है। हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी है। मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई थी और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। 

इस घटना के बाद सिर्फ 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग ही नहीं रुकी, बल्कि वहीं पास में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की शूटिंग को भी आनन-फानन में बंद करना पड़ा। बता दें कि हाल ही में 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 में अनुराग बसु का रोल निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इस शो की शूटिंग 3 दिन तक रोकनी पड़ी थी। 
 

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार