Gurmeet और Debina को महंगा पड़ गया लंदन जाना, Corona Test के नाम पर देने पड़े इतने रुपए

Published : Jan 19, 2022, 04:23 PM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 04:24 PM IST
Gurmeet और Debina को महंगा पड़ गया लंदन जाना, Corona Test के नाम पर देने पड़े इतने रुपए

सार

टीवी में राम-सीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) हाल ही में फॉरेन ट्र‍िप से भारत लौटे हैं। मुंबई आते ही उन्होंने अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में देबीना ने अपनी ट्र‍िप के साथ ही दुनियाभर में कोरोना के हालात पर भी बात की।

मुंबई। टीवी में राम-सीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Banerjee) हाल ही में फॉरेन ट्र‍िप से भारत लौटे हैं। मुंबई आते ही उन्होंने अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में देबीना ने अपनी ट्र‍िप के साथ ही दुनियाभर में कोरोना के हालात पर भी बात की। देबीना और गुरमीत ने बताया कि लंदन जाने और वहां से लौटने के दौरान उन्हें कोरोना टेस्ट के नाम पर 60 हजार रुपए चुकाने पड़े। 

वीडियो में देबीना (Debina Banerjee) ने कहा कि लंदन में भारत से आने वालों को लेकर बेहद सख्ती बरती जा रही है। लंदन में हम लोगों ने 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोव‍िड टेस्ट करवाया था। गुरमीत चौधरी ने ड‍िटेल देते हुए बताया कि दरअसल, 30 हजार जाने के वक्त जब हमने लंदन में लैंड किया और 30 हजार रुपए आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए। इस तरह हमने 60 हजार रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए। 60 हजार में तो बड़ आराम से ट‍िकट हो जाती। 

लंदन में कोरोना टेस्ट पर देबीना ने की बात : 
देबीना (Debina Banerjee) ने बताया कि कोरोना की निगेट‍िव रिपोर्ट आने के बाद हमें सफर की इजाजत मिली। लंदन में कोरोना टेस्ट किस तरह होता है, इस पर बात करते हुए देबीना ने बताया कि वहां एयरपोर्ट पर पहले स्टिक को मुंह में डालते हैं और उसके बाद उसी स्टिक को नाक में भी डाल देते हैं। मैंने बाहर आके गुरमीत को पूछा कि तुम्हारा भी क्या इसी तरह से टेस्ट हुआ तो गुरमीत ने कहा- हां। मुझे एक बात अच्छी लगी कि पहले मुंह में लगाया बाद में नाक में डाला। सोचा अगर उल्टा करते तो क्या होता। ये सुनकर देबीना हंस पड़ीं। 

मुंबई एयरपोर्ट पर काफी बेहतर इंतजाम : 
देबीना (Debina Banerjee) ने कहा कि जब हम मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो देखा कि यहां करीब 35 टेस्टिंग बूथ लगे हुए हैं और काफी बेहतर अरेंजमेंट था। मुंबई में बिना नेगेटिव रिपोर्ट के मेन गेट से बाहर ही नहीं जा सकते। हमारा शहर सुरक्षित है, ये फील करके खुशी हुई और अपने घर जा रही हूं, इस बात की और भी खुशी हुई। देबीना ने बताया कि उन्होंने लंदन में सबसे ज्यादा अपने पेट डॉग मिकी माउसी को मिस किया। 

ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hina Khan ने किस शो से की सबसे ज्यादा कमाई? नेट वर्थ और हर महीने की इनकम भी जानिए
The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ