जूता चुराई में हिना खान ने ली इतनी मोटी रकम कि लोग बोले- इतने में गरीब की पूरी शादी हो जाती है

Published : Dec 17, 2022, 02:08 PM IST
जूता चुराई में हिना खान ने ली इतनी मोटी रकम कि लोग बोले- इतने में गरीब की पूरी शादी हो जाती है

सार

हिना खान जिस शादी में शामिल हुईं, उसमें TV जगत से अली गोनी, जैसमिन भसीन, भारती सिंह, हर्ष लिम्बचिया और शहनाज गिल समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। VIDEO वायरल होने के बाद हिना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इस वीडियो में हिना एक शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म के तहत 1.11 लाख रुपए मांग रही हैं और दूल्हा इसके लिए सहमत भी हो जाता है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को हिना का इस तरह इतनी बड़ी रकम शादी की एक रस्म के तहत मांगना रास नहीं आ रहा है। वे इसे भीख मांगना बता रहे हैं।

कहां का है वीडियो और इसमें क्या है?

वीडियो मुंबई का ही है, जहां बीते शुक्रवार को हिना खान की मैनेजर हिना की शादी की शादी हुई। हिना इस शादी में अपनी मैनेजर की तरफ से शामिल हुई थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हिना खान को दुल्हन के साथ येलो कलर की पोशाक में देखा जा सकता है। वीडियो में हिना बता रही हैं कि उन्हें जूता चुराई के 75 हजार रुपए मिल चुके हैं, जबकि दूल्हे ने 25 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया है। इस पर पैपराजी ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए का सजेशन दिया और दूल्हे ने यह रकम देने का वादा कर दिया। 

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हिना खान को ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "ये भी कोई तरीका है भीख मांगने का?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इतने में तो गरीबों के घर शादी हो जाती है पूरी।" एक यूजर ने हिना खान को चाइना खान बताया और लिखा है, "ये चाइना खान यूंही फ़ोकट की फुटेज और अटेंशन ले रही है। जिसको देखना है, वो दिख नहीं रही है।"

एक यूजर का कमेंट है, "दूल्हा सोच रहा होगा- तेरा बाप छोड़कर गया था कि..." एक यूजर का कमेंट है, "हिना खान, तुम वाकई बहुत ज्यादा अटेंशन सीकर हो। अटेंशन नहीं मिलती तो ये सब करती है।" एक यूजर का कमेंट, "काम नहीं मिलता तो जूते चुराई से काम चला रही है।" एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है, "इतना कम, इससे ज्यादा तो मेरे यहां मांगती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "नेक मांग रही है या भीख मांग रही है।"

वेब सीरीज में दिखाई दी थीं हिना

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान पिछली बार टीवी के फिक्शन शो 'नागिन 5' में नागेश्वरी के रोल में दिखाई दी थीं, जो 2020 में टेलीकास्ट हुआ था। यह हिना का एक्सटेंडेड कैमियो था। इसके अलावा 2020 में ही वे रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में बतौर सीनियर दिखाई दी थीं। हिना को 2022 में वेब सीरीज 'सेवन वन' में पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा गया था।

और पढ़ें...

1900 करोड़ में बनी 'AVATAR' नहीं तोड़ पाई 2 इंडियन फिल्मों का रिकॉर्ड, पहले दिन इतनी रही कमाई

विवेक ओबेरॉय का दर्द, बोले- ताकतवर लोगों ने करियर बर्बाद करने की कोशिश की, मेरे पास काम नहीं था

अक्षय कुमार को रोते देख इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे भाई

पैपराजी को तापसी पन्नू की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

12 Crore की Rolls-Royce खरीदकर भी खुश नहीं थे Badshah? रैपर ने खुद बताया सच!
The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल