
मुंबई. 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9'(India’s Got Talent 9) के शनिवार के एपिसोड में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) पहुंचे। वो इस सीजन के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बने। किरण खेर (Kiran Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सिंगर रैपर बादशाह (badshah) समेत वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने हीमैन का दिल खोलकर स्वागत किए। इस दौरान धर्मेंद्र कभी हंसते तो कभी इमोशनल होते नजर आए। इतना ही नहीं वो किरण खेर के साथ मस्ती करते और डांस करते भी दिखाई दिए।
धर्मेंद्र और किरण खेर ने 'शोले'मूवी का एक सीन किया जिसमें वीरूबसंती को बंदूक चलाना सीखा रहा होता है। बसंती बनी किरण खेर और वीरू बने धर्मेंद्र बेहद ही क्यूट नजर आए। सभी ने इस एक्ट को देखकर खड़े होकर सम्मान दिया। इसके बाद धर्मेंद्र किरण के साथ डांस भी किए। 86 साल के धर्मेंद्र आज भी बेहद फिट नजर आते हैं।
बादशाह से धर्मेंद्र ने चक्की चलवाया
बादशाह ने जब धर्मेंद्र से पूछा कि इस उम्र में आप अभी भी फिट लगते हैं आप किसी चक्की का आटा खाते हैं। जिस पर हिमैन ने कहा कि जिस चक्की का आता खाता हूं वो यहां मंगवा लिया है। जाइए गेहूं पीसिए। जिस पर बादशाह जाते हैं और चक्की पिसते-पिसते थक जाते हैं। बादशाह की इस एक्टिंग को देख सभी हंसते नजर आते हैं।
'अपने' मूवी की शूटिंग के लास्ट में धर्मेंद्र रो पड़े थे
इसके बाद शिल्पा शेट्टी 'अपने' मूवी के लास्ट सीन के बारे में बताती हैं। उन्होंने कहा कि अपने मूवी का लास्ट सीन था जब सनी देओल और बॉबी देओल को धर्मेंद्र को हग करना होता है। जब वो दोनों धर्मेंद्र जी को हग करते हैं तो ये इतने रोने लगते हैं कि कट बोलने के बाद भी चार से पांच मिनट तक ये रोते ही रहे। तब किरण बोलती हैं क्योंकि ये प्योर हार्ट वाले हैं। वहीं, धर्मेंद्र इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर कंटेस्टेंट्स का प्रदर्शन देखकर बेहद खुश नजर आएं।
और पढ़ें:
राजीव कपूर और संजय दत्त की फिल्म TOOLSIDAS JUNIOR TRAILER का ट्रेलर हुआ रिलीज
Farhan Akhtar क्या बनने वाले हैं पिता? शिबानी दांडेकर की तस्वीर देख फैंस लगा रहे हैं कयास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।