India’s Got Talent में Dharmendra और किरण खेर ने किया डांस, Shilpa Shetty ने 'वीरू' के बारे खोला एक राज

सार

धर्मेंद्र और किरण खेर ने 'शोले'मूवी का एक सीन किया जिसमें वीरूबसंती को बंदूक चलाना सीखा रहा होता है। बसंती बनी किरण खेर और वीरू बने धर्मेंद्र बेहद ही क्यूट नजर आए।

मुंबई. 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9'(India’s Got Talent 9) के शनिवार के एपिसोड में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) पहुंचे। वो इस सीजन के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट बने। किरण खेर (Kiran Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सिंगर रैपर बादशाह (badshah) समेत वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने हीमैन का दिल खोलकर स्वागत किए। इस दौरान धर्मेंद्र कभी हंसते तो कभी इमोशनल होते नजर आए। इतना ही नहीं वो किरण खेर के साथ मस्ती करते और डांस करते भी दिखाई दिए।

धर्मेंद्र और किरण खेर ने 'शोले'मूवी का एक सीन किया जिसमें वीरूबसंती को बंदूक चलाना सीखा रहा होता है। बसंती बनी किरण खेर और वीरू बने धर्मेंद्र बेहद ही क्यूट नजर आए। सभी ने इस एक्ट को देखकर खड़े होकर सम्मान दिया। इसके बाद धर्मेंद्र किरण के साथ डांस भी किए। 86 साल के धर्मेंद्र आज भी बेहद फिट नजर आते हैं।

Latest Videos

बादशाह से धर्मेंद्र ने चक्की चलवाया

बादशाह ने जब धर्मेंद्र से पूछा कि इस उम्र में आप अभी भी फिट लगते हैं आप किसी चक्की का आटा खाते हैं। जिस पर हिमैन ने कहा कि जिस चक्की का आता खाता हूं वो यहां मंगवा  लिया है। जाइए गेहूं पीसिए। जिस पर बादशाह जाते हैं और चक्की पिसते-पिसते थक जाते हैं। बादशाह की इस एक्टिंग को देख सभी हंसते नजर आते हैं।

'अपने' मूवी की शूटिंग के लास्ट में धर्मेंद्र रो पड़े थे

इसके बाद शिल्पा शेट्टी 'अपने' मूवी के लास्ट सीन के बारे में बताती हैं। उन्होंने कहा कि अपने मूवी का लास्ट सीन था जब सनी देओल और बॉबी देओल को धर्मेंद्र को हग करना होता है। जब वो दोनों धर्मेंद्र जी को हग करते हैं तो ये इतने रोने लगते हैं कि कट बोलने के बाद भी चार से पांच मिनट तक ये रोते ही रहे। तब किरण बोलती हैं क्योंकि ये प्योर हार्ट वाले हैं। वहीं, धर्मेंद्र इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर कंटेस्टेंट्स का प्रदर्शन देखकर बेहद खुश नजर आएं।

और पढ़ें:

राजीव कपूर और संजय दत्त की फिल्म TOOLSIDAS JUNIOR TRAILER का ट्रेलर हुआ रिलीज

Anmol Ambani-Khrisha Shah के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचीं जया बच्चन, ये बड़ी नेता भी आईं नजर,देखें फोटोज

Farhan Akhtar क्या बनने वाले हैं पिता? शिबानी दांडेकर की तस्वीर देख फैंस लगा रहे हैं कयास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न