इंडियन आइडल में पहुंचे 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव, जैसे ही शुरू किया गाना झूमकर नाचे सभी कंटेस्टेंट

'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) गाने से रातोंरात पॉपुलर हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे। सहदेव ने यहां जैसे ही अपने चिर-परिचित अंदाज में गाना शुरू किया तो वहां मौजूद जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण के साथ ही सभी कंटेस्टेंट झूम उठे।

मुंबई। 'बसपन का प्यार' (Baspan Ka Pyaar) गाने से रातोंरात पॉपुलर हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे। सहदेव ने यहां जैसे ही अपने चिर-परिचित अंदाज में गाना शुरू किया तो वहां मौजूद जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण के साथ ही सभी कंटेस्टेंट झूम उठे। इसका वीडियो खुद आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।  

 

वीडियो शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा- बचपन का प्यार सहदेव और इंडियन आइडल की टीम के साथ। बता दें कि सहदेव इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के साथ भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले 15 अगस्त को होगा। बता दें कि सहदेव दिरदो ने कुछ दिन पहले 'बसपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाया था। ये गाना इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अब तक करोड़ों मीम्स और वीडियो इस पर बन चुके हैं। बड़े-बड़े स्टार्स इस गाने पर इंस्टग्राम रील्स तैयार कर रहे हैं। हालांकि, इस गाने के ऑरिजिनल सिंगर सहदेव नहीं बल्कि कोई और है।

इन्होंने गाया है ऑरिजिनल वर्जन : 
बचपन का प्यार गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट ने गाया है। यह गाना आज से 3 साल पहले यानी 2018 में ही बन गया था। गाने का म्यूजिक मयूर नदिया ने दिया है, जबकि इसे लिखा पीपी बरिया ने है। इसके ऑरिजिनल वर्जन को भी यूट्यूब पर अब तक 50 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। कमलेश बरोट के मुताबिक, यह गाना 2018 में बना था। बाद में इसके राइट्स अहमदाबाद की एक कंपनी मेशवा फिल्म्स ने खरीद लिए और इसे 2019 में यूट्यूब पर रिलीज किया। बता दें कि सहदेव के स्कूल टीचर ने 2019 में बसपन का प्यार गाना गाते हुए उनका एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। नीले रंग की शर्ट पहने सहदेव कैमरे में देखते हुए गाना गाते चले जाते हैं। यही वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह