Indian Idol 12: सबको पछाड़ छोटे शहर के पवनदीप राजन बने विनर, घर ले गए चमचमाती कार, 25 लाख का चेक

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में इस बार छोटे शहर उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने सभी पछाड़कर विनर ट्राफी अपने नाम की। अरुणिता कांजीलाल सेकंड रनरअप रही। सायली कांबले तीसरे नंबर पर रही।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस बार छोटे शहर उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने सभी पछाड़कर विनर ट्राफी अपने नाम की। इस सीजन में पवनदीप ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर जीत अपने नाम की। उन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए चेक दिया गया। परिवारवालों ने जीत का जश्न पर इंडियन आइडल के मंच पर ही जमकर मनाया। सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाने वाली अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) सेकंड रनरअप रही। सायली कांबले (Sayali Kamble) तीसरे नंबर पर रही। आपको बता दें कि शो रविवार को करीब 12 घंटे लगातार चला और और रात 12 बजे पवनदीप राजन को विनर घोषित किया गया। इंडियन आइडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ की शो 12 घंटे ऑर्गेनाइज किया गया। 


इंडियन आइडल 12 के मेकर्स ने इस बार शो के फिनाले को खास बनाया। कोरोना काल में भी बड़े पैमाने पर शो को ऑर्गेनाइज किया गया। शो में बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स को बतौर स्पेशल गेस्ट इन्वाइट किया गया था। शो में  बतौर स्पेशल गेस्ट फिल्ल शेरशाह के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को बुलाया गया था। इनके अलावा  कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण, अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, द ग्रेट खली भी मौजूद थे। 

Latest Videos


एक से बढ़ एक परफॉर्मेंस

12 घंटे चले इस शो में कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परमॉर्मेंस दी।  दानिश खान, सयाली कांबले, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तोरो, पवनदीप राजन शनमुखप्रिया ने अपनें गानों से महफिल को सोऱन कर दिया। इनके अलावा कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी गायिकी से महफिल में चार चांद लगा दिए। बता दें कि अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया की मोजूदगी में स्टेज पर विनर की घोषणा की गई। अरुणिता कांजीलाल सेकेंड रनरअप रही। सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर मो. दानिश, पांचवें पर निहाल तोरो और छठे नंबर शणमुखप्रिया रही।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली