
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस बार छोटे शहर उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने सभी पछाड़कर विनर ट्राफी अपने नाम की। इस सीजन में पवनदीप ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर जीत दर्ज की। उन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए चेक ईनाम के तौर पर दिया गया। जीत के बाद पवनदीप ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए कहा- मैं बहुत अच्छा फील नहीं कर रहा हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि इस ट्राफी के सभी हकदार थे। सभी अपनी तरफ से बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। बता दें कि सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाने वाली अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) सेकंड रनरअप रही। सायली कांबले (Sayali Kamble) तीसरे नंबर पर रही।
मुझे कुछ भी समझ नहीं आया- पवनदीप राजन
पवन ने कहा- मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हम सभी 6 वहां थे और फैमिली भी मौजूद थी। मैं चाहता था कि हर कोई जीते क्योंकि हर कोई जीत का हकदार था। लेकिन अब मेरे पास ट्रॉफी है और अब मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसे बखूबी निभाऊंगा। मुझे सभी का सपोर्ट मिला है। विनर के तौर पर खुद का नाम सुनकर पवनदीप यकीन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा- मैं उस वक्त कुछ भी नहीं समझ पा रहा था। सब कुछ एक सपने जैसा था और मेरे जीतने के बाद सभी ने मुझे उठा लिया था। मैं बस यही सोच रहा था कि ये कैसे हो गया। जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो तुरंत घटित होती हैं और आप कुछ भी समझ नहीं पाते हैं।
सबके साथ ट्रॉफी और कार शेयर करूंगा
पवनदीप ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं उन सभी को बधाई देना चातहा हूं जो रनरअप रहे। वे सभी विनर है। मैं उन सभी को एक-एक महीने के ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए दूंगा और यहां तक कि कार भी सभी के साथ शेयर करूंगा। हर कोई कार चला सकता है क्योंकि हर कोई विजेता है और हम सभी साथ रहेंगे और साथ काम करेंगे। ये शो जरूर खत्म हो गया है लेकिन हम सभी फ्यूचर में भी साथ रहेंगे। बता दें कि इंडियन आइडल 12 फिनाले में बतौर स्पेशल गेस्ट फिल्म शेरशाह के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को बुलाया गया था। इनके अलावा कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण, अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, द ग्रेट खली भी मौजूद थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।