'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया

Published : Oct 09, 2022, 04:06 PM IST
'Indian Idol 13' के इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फॉलो किया

सार

इंडियन आइडल का 13वां सीजन इसके शानदार कंटेस्टेंट्स की वजह से खूब पॉपुलर हो रहा है। अयोध्या से आए 19 साल के ऋषि सिंह ने ऑडिशन राउंड में 'पहला पहला प्यार' और ड्रीम डेब्यू राउंड में 'कैसे हुआ' जैसे गाने गाकर खूब वाहवाही लूटी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) टीवी के दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। इसका 13वां सीजन शुरू हो चुका है और इस बार फिर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज़ से ऑडियंस का दिल जीतने आ गए हैं। ऐसा ही एक कंटेस्टेंट इस बार भगवान राम की नगरी अयोध्या से आया है, जिसे ना केवल आम दर्शक पसंद कर रहे हैं, बल्कि सेलेब्स भी उनकी गायकी के फैन हो रहे हैं।

विराट कोहली ने किया ऋषि सिंह को फॉलो

हम बात कर रहे हैं ऋषि सिंह की, जो अयोध्या के रहने वाले हैं और ऑडिशन राउंड से ही ना केवल वहां मौजूद जजों (विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़) का दिल जीतते आ रहे हैं, बल्कि दर्शकों के पसंदीदा बनते जा रहे हैं। ऋषि सिंह के प्रशंसकों में अब क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ना केवल ऋषि सिंह को पर्सनली मैसेज कर उनकी तारीफ़ की है, बल्कि सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो भी कर लिया है। शनिवार रात के एपिसोड में यह खुलासा शो के होस्ट आदित्य नारायण ने किया है।

आदित्य ने 'गोल्डन एरा चैलेंज' स्पेशल एपिसोड में गुजरे जमाने के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर आनंद जी भाई की मौजूदगी में बताया कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 256 लोगों को फॉलो करते हैं और उनमें से एक ऋषि सिंह है। इतना ही नहीं, आदित्य ने सबको ऋषि सिंह को भेजा गया विराट कोहली का वह मैसेज भी दिखाया, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।

विराट ने दी ऋषि सिंह को शुभकामनाएं

मैसेज में विराट कोहली ने लिखा है, "हैलो ऋषि, कैसे हो? मैंने तुम्हारे वीडियोज देखे और तुम बहुत शानदार गाते हो। मुझे तुम्हारी गायकी पसंद है। शुभकामनाएं। भगवान हमेशा तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।" जवाब में जब ऋषि ने विराट का शुक्रिया अदा किया तो उन्होंने अगले मैसेज में लिखा, "तरक्की करते रहो। भगवान तुम्हारे साथ है।"

19 साल के ऋषि हैं अडॉप्टेड चाइल्ड

बात ऋषि सिंह की करें तो वे 19 साल के हैं और सिंगर के साथ-साथ सॉन्ग राइटर भी हैं। शो के ऑडिशन राउंड के बाद थिएटर राउंड में भी उन्होंने गोल्डन माइक अपने नाम किया था। शनिवार के एपिसोड में ऋषि के पैरेंट्स भी वहां मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। ऋषि ने बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि वे अपने पैरेंट्स की बायलॉजिकल औलाद नहीं हैं। बल्कि उन्हें गोद लिया गया है। ऋषि ने इस दौरान यह भी माना कि उनके पैरेंट्स ने उन्हें गोद ना लिया होता तो संभवतः वे आज इस मुकाम पर ना होते।

और पढ़ें...

ADIPURUSH की रिलीज पर लग सकता है बैन? प्रभास, सैफ अली खान की फिल्म के खिलाफ दर्ज हुआ केस

इंदिरा गांधी की सिफारिश पर मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह से पूरी मूवी में नहीं बोल पाए

ट्रोलर्स पर भड़कीं MMS कांड वाली 'कच्चा बादाम गर्ल', बोलीं- मेरा शरीर है, जो पसंद होगा, वह करूंगी

फिल्म, TV से संन्यास ले इन 8 एक्ट्रेस ने पकड़ी धर्म की राह, कोई हिमालय में रह रही, कोई बनी ब्रह्मकुमारी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की