Indian Idol की कंटेस्टेंट Sayli Kamble ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनका होनेवाला दूल्हा

Published : Dec 22, 2021, 04:36 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 05:47 PM IST
Indian Idol की कंटेस्टेंट  Sayli Kamble ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनका होनेवाला दूल्हा

सार

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की कंटेस्टेंट रहीं सायली कांबले (Sayli Kamble) ने ब्वॉयफ्रेंड धवल के साथ सगाई कर ली है। सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। 

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की कंटेस्टेंट रहीं सायली कांबले (Sayli Kamble) ने ब्वॉयफ्रेंड धवल के साथ सगाई कर ली है। सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। सायली के हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही है और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थाम रखा है। फोटो में सायली के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। वहीं, सायली के ब्वॉयफ्रेंड धवल ने भी इंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें धवल और सायली एक-दूजे का हाथ थामे दिख रहे हैं। 

धवल ने सायली (Sayli Kamble) के साथ फोटो शेयर करते हुए एक रोमांटिक नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा- मैं हरदम तुम्हारे साथ रहूंगा। तुम्हारे साथ हंसने के लिए, जब तुम खुद को नीचा महसूस करोगी तो तुम्हें प्रेरित करने के लिए और तुम्हें जिंदगी के हर मोड़ पर, आखिरी सांस तक बिना किसी शर्त के प्यार करने के लिए। बता दें कि इंडियन आइडल के फैन पेज पर भी सायली और धवल की सगाई की तस्वीरें नजर आ रही हैं। सगाई इवेंट के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धवल अपने घुटनों के बल बैठकर सायली को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक और वीडियो में दोनों रोमांटिक डांस करते हुए दिख रहे हैं। 

4 महीने पहले सायली ने शेयर की थी फोटो : 
सायली (Sayali Kamble) ने सितंबर, 2021 में सोशल मीडिया पर अपने ब्वॉयफ्रेंड धवल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो धवल के गले लगकर पोज देती नजर आई थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सायली ने लिखा था- चलो जी साफ-साफ कहती हूं, इतनी सी बात है मुझे तुमसे प्यार है। इसके साथ ही सयाली ने हार्ट इमोजी भी बनाया था। सयाली की इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें बधाइयां दी थीं। 

इंडियन आइडल में सेकेंड रनरअप रही थीं सायली : 
बता दें कि इंडियन आइडल 12 में सायली (Sayli Kamble) सेकेंड रनर अप रही थीं। शो के दौरान सायली को जजों के साथ ही जनता का भी खूब प्यार मिला था। सयाली कांबले मुंबई की रहने वाली हैं। उनके पिता कोरोना काल से ही कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस चला रहे हैं। वे भारतीय नौसेना के साथ काम करते हैं। ऐसे में उन्हें भी एक कोविड वॉरियर कहा जा सकता है, जो इस मुश्किल समय में सभी की मदद कर रहे हैं। सयाली इंडियन आइडल के मंच से अपने पिता के हर सपने को पूरा करना चाहती हैं। 

ये भी पढ़ें-
PHOTOS: अरुणिता कांजीलाल से सयाली कांबले तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं इंडियन आइडल की ये 6 कंटेस्टेंट

सेक्सी दिखने को लेकर नागार्जुन की Ex बहू Samantha ने कही ये बात, शादी के 4 साल बाद पति को दिया तलाक

Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप,  बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को

Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

Urfi Javed की ड्रेस में ऐसी जगह दिखा Cut, एक यूजर बोला- इसे पहन आप चलती कैसे होंगी

Round Up 2021: Anushka Sharma समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा

Govinda Birthday: 3 बंगले, लग्जरी कारें और करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, सालभर में कमाते है इतना


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र