'इश्कबाज' की एक्ट्रेस की खत्म हो गई थी सूंघने की शक्ति फिर करवाया कोरोना टेस्ट, सामने आई ये रिपोर्ट

Published : Jul 01, 2020, 04:07 PM IST
'इश्कबाज' की एक्ट्रेस की खत्म हो गई थी सूंघने की शक्ति फिर करवाया कोरोना टेस्ट, सामने आई ये रिपोर्ट

सार

टीवी शो इश्कबाज में काम कर चुकी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को कोरोना हो गया है। अदिति ने बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है। उन्होंने 'किस देश में है मेरा दिल', 'कुबूल है' और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में काम किया है। 

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। आज भी कई लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इसी महामारी की वजह से लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में भी इस वायरस का असल कम नहीं हुआ है। यहां भी रोज लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। हालांकि, देश में जब लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत मिल गई है। फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि टीवी शो इश्कबाज में काम कर चुकी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता को कोरोना हो गया है। 

 

कमरे में किया है खुद को लॉक
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अदिति ने बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है।


एक ही कमरे में हूं
उन्होंने बताया- जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो गई तो मैंने पहले खुद को क्वारंटाइन किया और अपना टेस्ट करवाया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला और मैंने घर पर ही रहने का फैसला लिया। 7-8 दिन हो चुके है जबसे मैं एक ही कमरे में ठहरी हुई हूं। मुझे मेरे पति, परिवार और दोस्तों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। सभी लगातार मेरे बारे में पूछ रहे हैं। अब धीरे-धीरे मेरी स्मेलिंग सेंस वापस लौट रहा है। मैं अगले 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं ठीक से खाना खा रही हूं और दवाइयां भी ले रही हूं। 


दो साल पहले की थी शादी
अदिति ने दो साल पहले मुंबई में ही कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। कपल की शादी में दृष्टि धामी, पूजा गौर, कृतिका कामरा, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी जैसे टीवी स्टार्स शामिल हुए थे। उन्होंने 'किस देश में है मेरा दिल', 'कुबूल है' और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में काम किया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त