'बालिका वधू' के 'जग्या' ने पूरा किया अपना वादा, आखिरकार खुद को गिफ्ट की लग्जरी कार, कीमत है इतनी

अविनाश मुखर्जी ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। ये गिफ्ट उन्होंने खुद को अपने बर्थडे पर दिया है। उन्होंने कार के साथ वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वे अपनी लग्जरी कार के सामने सफेद पजामा-कुर्ता पहने खड़े और। इतना ही उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। बता दें कि 1 अगस्त, 1997 को जन्मे अविनाश ने मर्सिडीज बेंज खरीदी है। अविनाश ने बालिका वधू के अलावा रामायण, गुमराह, संस्कार-धरोहर अपनो की, इतना करो ना मुझसे प्यार, प्यार तुने क्या किया, शक्ति- अस्तित्व के विशवास की जैसे शोज में काम किया है। 

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू में जग्या का रोल प्ले करने वाले अविनाश मुखर्जी ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। ये गिफ्ट उन्होंने खुद को अपने बर्थडे पर दिया है। उन्होंने कार के साथ वाली फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। वे अपनी लग्जरी कार के सामने सफेद पजामा-कुर्ता पहने खड़े और। इतना ही उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। बता दें कि 1 अगस्त, 1997 को जन्मे अविनाश ने मर्सिडीज बेंज खरीदी है। इस कार की कीमत 40 लाख रुपए से लेकर 2.50 करोड़ रुपए तक है। 

balika vadhu child fame little jagya then and now - 11 साल की ...
अविनाश ने लिखा
अविनाश मुखर्जी ने कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने 10 साल की उम्र में बालिका वधू में काम करना शुरू किया था। सेट पर मेरे सभी जन्मदिन यादगार रहे और मेरे लिए विशेष थे। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने दम पर पहली कार खरीद सका। मैं सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। 

Latest Videos


एक साल की हुई देरी
अविनाश ने आगे लिखा- जब मैं 7-8 साल का था, तब मैंने अपने चचेरे भाई सुभम मुखर्जी से वादा किया कि मैं 21 साल की उम्र में अपनी पहली लग्जरी कार खरीदूंगा। मुझे एक साल की देरी हो गई है लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपने भाई से किया अपना वादा पूरा किया। यह कार हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। 

अब कुछ ऐसा दिखता है 'बालिका वधू' का यह ...
इन शोज में किया काम
अविनाश ने बालिका वधू के अलावा रामायण, गुमराह, संस्कार-धरोहर अपनो की, इतना करो ना मुझसे प्यार, प्यार तुने क्या किया, शक्ति- अस्तित्व के विशवास की जैसे शोज में काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
One Nation One Election: Lok Sabha में Amit Shah और Gaurav Gogoi की हो गई भिड़ंत
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा