'कसौटी जिंदगी...' में कोमोलिका का किरदार निभाने से इस एक्ट्रेस ने किया इनकार, बताई ये वजह

सार

कोटा, राजस्थान की रहने वाली जैस्मिन का जन्म 28 जून 1990 को दिल्ली में हुआ। जैस्मिन ने हॉस्पिटैलिटी में ग्रैजुएशन किया है। टीवी सीरियल में एक्टिंग से पहले जैस्मिन ने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

मुंबई। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में एरिका फर्नांडीज और पार्थ समथान का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ वक्त से शो में नजर नहीं आई हैं। इसके बाद से ही ऐसी खबरें मीडिया में जोर पकड़ने लगी थीं कि कोमोलिका के किरदार को किसी दूसरी एक्ट्रेस से रिप्लेस किया जाएगा। खबरें थी कि एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सीरियल में हिना खान की जगह लेंगी। हालांकि जैस्मिन ने इस तरह की खबरों को बकवास बताया है। 

क्या बोलीं जैस्मिन भसीन...
एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में जैस्मिन ने कहा- ''इस तरह की अफवाह कहां से आई, मुझे नहीं मालूम लेकिन न ही शो के मेकर्स ने मुझसे किसी तरह का कॉन्टैक्ट किया है और ना ही मुझे इस शो में काम करने को लेकर कोई खास रुचि है। ये बात सच है कि कोमोलिका एक आइकॉनिक किरदार है, जिसे निभाना हर एक्ट्रेस का सपना है। लेकिन मुझे ऐसे किरदार निभाने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है, जो पहले ही कोई कर चुका हो।''

Latest Videos

कोमोलिका के किरदार को रिप्लेस करने के सवाल पर जैस्मिन ने कहा- ''टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स का रिप्लेस होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन मैं तो पहले से ही दूसरे शोज के मेकर्स से बात कर रही हूं। ऐसे में मैं सिर्फ उन शोज पर फोकस करना चाहती हूं। चूंकि कोमोलिका वो किरदार है, जो पहले से ही उर्वशी ढोलकिया और हिना खान जैसी एक्ट्रेस प्ले कर चुकी हैं। ऐसे में अगर मैं यह रोल करती भी हूं तो इससे मुझे वो संतुष्टि नहीं मिलेगी, जो मैं ढूंढती हूं।'' 

कौन हैं जैस्मिन भसीन...
कोटा, राजस्थान की रहने वाली जैस्मिन का जन्म 28 जून 1990 को दिल्ली में हुआ। जैस्मिन ने हॉस्पिटैलिटी में ग्रैजुएशन किया है। टीवी सीरियल में एक्टिंग से पहले जैस्मिन ने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2011 में वानम नाम की तमिल मूवी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में कन्नड़, मलयालम और तेलुगु मूवी में भी काम किया। इससे पहले जैसमीन कई ऐड में भी काम कर चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्म‍िन आखिरी बार 'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल में नजर आई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tariff War: अमेरिका के खिलाफ चीन का तगड़ा एक्शन, एक्सपर्ट Abhishek Khare से जानें 'ड्रैगन' का प्लान
Ram Navami Ayodhya : श्रद्धालुओं पर ड्रोन से हो रही सरयू जल की बौछार, हर तरफ राम नाम की गूंज